Housefull 3 movie शुक्रवार को रिलीज हो गई। यह एक मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म है। मूवी में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, लीजा हेडन और रीतेश देखमुख जैसे कलकारों ने काम किया है। फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए तीन लीड एक्ट्रेसेज को मुख्य भूमिकाओं में रखा गया है।
READ ALSO: Housefull 3 का पहला गाना लॉन्च, ‘टांग उठा के’ सॉन्ग पर जमकर थिरके अक्षय, अभिषेक, जैकलिन और रितेश
फिल्म के बेहतर प्रदर्शन करने की पूरी संभावना है।इसकी एक वजह यह भी है कि इसे 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इसके अलावा, कोई दूसरी बड़ी फिल्म भी इसके साथ रिलीज नहीं हो रही है। अक्षय कुमार और रीतेश देशमुख कॉमेडी में विशेष दखल रखते हैं। इस वजह से फिल्म निर्माताओं को पूरी उम्मीद है कि हाउसफुल 3 दर्शकों के उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरेगी।
READ ALSO: कारपूलिंग कर रहे अक्षय, अभिषेक और रितेश ने बनाया फनी वीडियो