लोकप्रिय वेब सीरीज ‘Game of Thrones’ का प्रीक्वेल ‘House of The Dragon’ आ चुका है। गेम ऑफ थ्रोन्स के स्पिन ऑफ शो 21 अगस्त से HBO Max पर 22 अगस्त से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है। इस सीरीज में भी गेम ऑफ थ्रोन्स की तरह इस सीरीज में भी काफी हिंसा वाले सीन हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका में ‘हाउस ऑफ ड्रेगन’ के पहले एपिसोड को लगभग 10 मिलियन दर्शकों ने देखा। लेकिन इस सीरीज के पहले एपिसोड को लेकर काफी विवाद हो रहा है। दरअसल इसमें बच्चे का जन्म होते हुए दिखाया गया है, दर्शकों के मुताबिक ये काफी परेशान कर देने वाला है।

शो के डायरेक्टर मिगुएल सपोचनिक ने इस सीन का बचाव करते हुए सफाई पेश की है। हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें लगा कि ये इस तथ्य का पता लगाने का एक दिलचस्प तरीका होगा कि मध्ययुगीन काल में एक महिला के लिए, जन्म देना हिंसा से कम नहीं था। ये कितना खतरनाक था, इसमें ये दिखाने की कोशिश की गई है।

बच्चे को जन्म देने में बचने की संभावना 50/50 होती है, कई महिलाएं ऐसा नहीं कर पाती थीं। डायरेक्टर ने ये भी कहा कि इस दृष्य में हिंसा दिखाना जरूरी था। इसके अलावा मिगुएल का कहना है कि इस पूरी सीरीज में ऐसे और भी कई दृष्य दिखाए जाएंगे, जिनमें अलग-अलग परिस्थितियों में बच्चे के जन्म दिखाए जाएंगे।

हाउस ऑफ द ड्रैगन जॉर्ज आरआर मार्टिन की किताब फायर एंड ब्लड पर आधारित है। इसके पहले एपिसोड में मैट स्मिथ, पैडी कॉनसिडिन और मिली अल्कॉक दिखाए गए। बता दें कि ये पूरी वेब सीरीज इंटरनेट पर लीक हो चुकी है और लोग एक साथ सारे एपिसोड को डाउनलोड कर रहे हैं।

इंटरनेट पर इस वक्त ‘हाउस ऑफ ड्रैगन’ को बहुत अधिक सर्च किया जा रहा है। ये सीरीज टोरेंटो वेबसाइट और अन्य चैनलों पर उपलब्ध है, जहां से लोग इसे डाउनलोड कर रहे हैं। ये वेब सीरीज टेलीग्राम के तमाम चैनलों और तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) से डाउनलोड की जा रही ह