Hotstar Crime Thriller Web Series: ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर दर्शकों को फिल्म के साथ-साथ सीरीज भी देखने को मिल जाती हैं। कुछ स्टोरी ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग उनकी कहानी को लंबे समय तक याद रखते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लोगों को हर तरह का कंटेंट देखने को मिल जाएगा, जिसमें कॉमेडी, रोमांटिक, एक्शन, क्राइम समेत सब कुछ शामिल है। ऐसे में अगर आप भी ओटीटी पर सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो चलिए आपको हॉटस्टार पर मौजूद 5 क्राइम थ्रिलर शोज के बारे में बताते हैं, जिनकी कहानी काफी बेहतरीन है।

बैड कॉप (Bad Cop)

साल 2024 में रिलीज हुई गुलशन देवैया और अनुराग कश्यप स्टारर वेब सीरीज ‘बैड कॉप’ को लोगों ने काफी पसंद किया था, जिसमें हरलीन सेठी और सौरभ सचदेवा भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे। आदित्य दत्त के निर्देशन में बनी इस सीरीज की कहानी में आपको देखने को मिलेगा कि कैसे एक पुलिस ऑफिसर का मुकाबला एक खूंखार गैंगस्टर से होता है। एक भी एपिसोड देखने के बाद आप इसके बाकी एपिसोड देखने के लिए उत्साहित हो जाएंगे। इसमें आपको जबरदस्त थ्रिलर और रोमांच देखने को मिलने वाला है।

OTT Adda: न्यू ईयर से पहले वीकेंड पर निपटा लें Netflix पर मौजूद ये 5 सस्पेंस थ्रिलर सीरीज, कहानी ऐसी घुमा देगी दिमाग

नवंबर स्टोरी (November Story)

साल 2021 में रिलीज हुई इस थ्रिलर स्टोरी को तमिल में बनाया गया था, लेकिन यह आपको हॉटस्टार पर हिंदी में भी देखने को मिल जाएगी। यह सीरीज में दर्शकों को एक मर्डर मिस्ट्री देखने को मिलने वाली है, जिसमें तमन्ना भाटिया, पशुपति, जीएम कुमार और मैना नंदिनी लीड रोल में हैं। कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक क्राइम राइटर, जो अल्जाइमर से पीड़ित है, फिर जो होता है वह काफी दिलचस्प है। इस सीरीज में कातिल का पता लगाने में किसी का भी सिर चकरा जाएगा और यह आपको आखिर तक स्क्रीन से बांधे रखेगी।

हॉस्टेजेस (Hostages)

साल 2019 में रिलीज हुई टिस्का चोपड़ा और रोनित रॉय स्टारर वेब सीरीज ‘हॉस्टेजेस’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसमें इन दोनों स्टार्स के अलावा मोहन कपूर, अनंगशा बिस्वास, दिलीप ताहिल और शरद जोशी समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। इस सीरीज के दो सीजन अभी तक आ चुके हैं और दोनों ही फैंस के पसंदीदा है। ऐसे में अगर आप क्राइम थ्रिलर स्टोरी देखना पसंद करते हैं, तो ये आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

आखिरी सच (Aakhri Sach)

साल 2023 में रिलीज हुई इस वेब सीरीज में तमन्ना भाटिया दिखाई दी थीं। उनके अभिनय को लोगों ने काफी पसंद भी किया था। उनके साथ ‘आखिरी सच’ का हिस्सा अभिषेक बनर्जी, गहना सेठ, निशु दीक्षित और संजीव चोपड़ा भी थे। इस सीरीज के कुल 6 एपिसोड हैं, जिसमें पहले एपिसोड से लेकर आखिर तक ऐसा देखने को मिलता है, जो आपका दिमाग हिला देगा।

आर्या (Aarya)

सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरीज ‘आर्या’ के अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ही सीजन को दर्शकों से खूब प्यार भी मिला है। यह हॉटस्टार की सबसे ज्यादा पसंद की गई सीरीज में से एक है। ऐसे में अगर आप सुष्मिता और क्राइम-थ्रिलर देखने के शौकीन हैं, तो इसे अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

Squid Game season 2 Review: नेटफ्लिक्स पर सीजन 2 के साथ लौटी ‘स्किड गेम्स’, ढेर सारा ट्विस्ट लेकिन नहीं पार्ट 1 जितना दम