Horror Movies On OTT: सिनेमाघरों में इस समय हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ लगी हुई है। यह मूवी 6 साल बाद फिर से री-रिलीज की गई है और बड़े पर्दे पर आते ही इस मूवी ने धमाकेदार कमाई करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि, यह कोई पहली हॉरर मूवी नहीं है, जिसने लोगों को डराकर पैसा कमाया हो। इससे पहले भी कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिन्होंने कमाई के मामले में गदर काटा था। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में और उन्हें आप ओटीटी पर कहां देख सकते हैं।

1920 द एविल रिटर्न्स

साल 2012 में रिलीज हुई भूषण पटेल के निर्देशन में बनी यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी, जिसमें आफताब शिवदासानी, टिया बाजपेयी, विद्या मालवडे और शरद केलकर समेत कई स्टार्स नजर आए थे। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, उस समय में इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग वर्ल्डवाइड ग्रॉस 30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। इस मूवी को आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं और सब्सक्रिप्शन के साथ प्राइम वीडियो पर इसे देखा जा सकता है।

शैतान

इसी साल मार्च में रिलीज हुई अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान ने एक समय में बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था। लोगों को यह मूवी काफी पसंद आई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 150 करोड़ का कलेक्शन किया था और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

स्त्री 2

हाल ही में रिलीज हुई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर यह मूवी अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है और आए दिन गजब का कलेक्शन करते हुए नजर आ रही है। अभी तक इस मूवी ने 400 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है और अभी भी इसकी रफ्तार थमते हुए नजर नहीं आ रही है। ये मूवी तो अभी ओटीटी पर नहीं आई है, लेकिन इसके पहले पार्ट को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

राज

ये हॉरर रोमांटिक फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी। उस समय में इस मूवी को देखकर काफी लोग डर गए थे। फिल्म में बिपाशा बसु और डीनो मोरिया लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म ने लगभग 30 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस मूवी को अब यूट्यूब पर फ्री में देखा जा सकता है।

इन फिल्मों के अलावा आप भूल भुलैया, मुंज्या, राज 3 जैसी कई हॉरर फिल्मों को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।