बॉलीवुड की तमाम फिल्मों ने पिछले एक दो सालों में बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का कलेक्शन किया है, मगर क्या आप जानते हैं कि इस वक्त हॉलीवुड की एक फिल्म कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ रही है। जितना फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन नहीं होता, उससे कई ज्यादा ये फिल्म महज 16 दिनों में कमा चुकी है। हम बात कर रहे हैं हॉरर फिल्म THE CONJURING: LAST RITES की, जो पिछले कई दिनों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।
ये फिल्म 5 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज हुई थी और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर इसने 355 मिलियन डॉलर का बिजनेस कर लिया है, जो 3140 करोड़ है। हालांकि भारत में इस फिल्म ने अब तक 80 करोड़ का ही बिजनेस किया है, लेकिन दुनियाभर में इसका डंका बज रहा है।
फिल्म को 55 मिलियन डॉलर में बनाकर तैयार किया गया था, जो 484 करोड़ रुपये है। मगर फिल्म ने अपनी लागत से कई गुना ज्यादा का बिजनेस कर लिया है, केवल 16 दिनों में ये फिल्म सुपरहिट साबित हो गई है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो ये 500 मिलियन डॉलर का आंकड़ा भी पार कर सकती है।
ये एक अमेरिकी हॉरर फिल्म है, जो द कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्स की नौवीं फिल्म है। इसका निर्देशन माइकल चाव्स ने किया है और इसे इयान गोल्डबर्ग, रिचर्ड नेइंग और डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्डरिक ने मिलकर इसकी कहानी लिखी है। फिल्म में पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा ने पैरानॉर्मल जांचकर्ताओं एड और लोरेन वॉरेन की भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: सारा अली खान को प्रसाद बताकर अक्षय कुमार ने दे दिया था लहसुन, अमिताभ बच्चन की घड़ी के साथ भी की थी हरकत
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी स्मुर्ल परिवार के घर में होने वाली अजीब घटनाओं पर आधारित है, जिसे एक दानवी शक्ति प्रताड़ित कर रही है। एड और लोरेन वॉरेन इस केस को सुलझाने के लिए आगे आते हैं और अपनी बेटी जूडी के साथ मिलकर इस रहस्य को सुलझाने की कोशिश करते हैं।