Horror Movies: बॉलीवुड में हॉरर का क्रेज फिर से लौट आया है, इस साल रिलीज हुईं ‘मुंज्या’, ‘स्त्री 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं। मगर ये सभी फिल्में ऐसी हैं जिनमें हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का है, मगर हम आपको आज एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जिसमें सिर्फ और सिर्फ हॉरर है और अगर आप कमजोर दिल वाले हैं और हॉरर फिल्में देखने से आपको डर लगता है तो इस फिल्म से दूर रहें। इस फिल्म को लेकर कहा जाता है कि जिन्हें हॉरर फिल्मों से डर नहीं लगता है वो भी इस फिल्म से डर जाते हैं। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं ‘द ऑटोप्सी ऑफ जेन डो’।

साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म में एक नहीं कई ऐसे सीन हैं जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर हैं आंद्रे ओव्रेडल और इस फिल्म में एमिल हिर्श, ब्रायन कॉक्स और ओल्वेन कैथरीन केली ने अभिनय किया है। इस फिल्म की कहानी एक लड़की की डेडबॉडी पर आधारित है, जो एक बाप और बेटे के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में न सिर्फ आपको डर लगेगा बल्कि कई जगह घिन भी आएगी। दोनों उस डेड बॉडी की ऑटोप्सी करते हैं और उस दौरान दोनों के साथ कुछ भयानक घटता है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और फिल्म ने दमदार कमाई की थी।

Anupamaa: ‘लगा कोई बी-ग्रेड सीरीज है’, ‘अनुपमा’ का ये सीन देख भड़के यूजर्स, सोशल मीडिया पर जाहिर किया गुस्सा

विकिपीडिया के मुताबिक ये फिल्म 20 लाख अमेरिकी डॉलर के बजट में बनी थी भारतीय रुपये के हिसाब से 17 करोड़ रुपये होते हैं, जबकि फिल्म ने 60 लाख अमेरिकी डॉलर यानी कि भारत के हिसाब से 51 करोड़ का बिजनेस किया था।

आशा भोसले ने थिरकाए विक्की कौशल के गाने ‘तौबा तौबा’ पर अपने कदम, गाना सुनकर हैरान हुए ओरिजनल सिंगर

इस हॉरर मूवी को को आईएमडीबी पर 10 में से 6.8 की रेटिंग मिली। रिव्यू करने वाली वेबसाइट रोटेन टोमैटो पर भी इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला। भारत में ओटीटी पर ये फिल्म नहीं रिलीज हुई। हालांकि यूट्यूब पर कुछ यूट्यूबर्स ने हिंदी में इसे एक्सप्लेन किया है।

क्या है एनाबेल डॉल का सच? कहां से आई ये भूतिया गुड़िया जिस पर बन चुकी हैं कई Horror Movies, इस म्यूजियम में रखी गई सुरक्षित