साल 1999 में एक हॉरर थ्रिलर मूवी आई थी, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया था और आईएमडीबी पर भी इस फिल्म को अच्छी रेटिंग मिली थी। हम बात कर रहे हैं राम गोपाल वर्मा की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘कौन’ की। राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म में सिर्फ 3 कलाकार थे- उर्मिला मातोंडकर, मनोज बाजपेयी और सुशांत सिंह। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फिल्म महज 15 दिनों में बनकर तैयार हो गई थी, और इस फिल्म के लिए राम गोपाल वर्मा ने सिर्फ 2 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इस फिल्म में एक और दिलचस्प बात है कि उर्मिला मतोंडकर का नाम पूरी फिल्म में नहीं पता चलता है, इन्हें बस मैम कहकर संबोधित किया गया है।

इस फिल्म को तेलुगु में येवारू? नाम से डब किया गया है और कन्नड़ में शॉक (2010) के रूप में बनाया गया था।

IMDb पर मिली ‘कौन’ को 7.8 रेटिंग

राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘कौन?’ का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था। वहीं इस फिल्म की कहानी अनुराग कश्यप ने लिखी थी। कौन फिल्म को रिलीज हुए 25 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी हॉरर-थ्रिलर फिल्मों का जिक्र होता है तो कौन को जरूर याद किया जाता है। ये फिल्म भी थ्रिलर फिल्मों के शौकीनों को खूब पसंद आती है तभी तो इसे आईएमडीबी पर 10 में से 7.8 की रेटिंग मिली है।

क्या है ‘कौन’ की कहानी?

फिल्म की कहानी एक खूंखार कातिल से शुरू होती है जो जेल से फरार हो चुका है। मैम (उर्मिला मातोंडकर) के घर के दरवाजे पर दस्तक होती है और उसे दो अनजान शख्स खड़े दिखते हैं, ये मनोज बाजपेयी और सुशांत सिंह हैं। ये लोग कौन हैं? क्या इनमें से कोई खतरनाक कातिल है, एक कातिल है तो दूसरा कौन है? इन सब सवालों के इर्द गिर्द फिल्म चलती है। फिल्म काफी दिलचस्प है और आप एक मिनट के लिए भी स्क्रीन से निगाह नहीं हटा पाएंगे। रिलीज़ के ढाई दशक बाद भी; कौन थ्रिलर-हॉरर जॉनर को पसंद करने वाले फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है, खासकर उर्मिला मातोंडकर का रोल फैंस को खूब पसंद आया था।

किस ओटीटी पर उपलब्ध है फिल्म

हॉरर-थ्रिलर फिल्म कौन ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 5.62 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ये फिल्म आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।