Hook Up Song: टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ इस वक्त काफी चर्चा में है। ऐसे में इस फिल्म का एक और गाना सामने आया है। खास बात ये है कि इस गाने में एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी नजर आ रही हैं। ऐसे में आलिया इस फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ संग ‘हुक-अप’ करती नजर आ रही हैं। आलिया गाने में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। तो वहीं टाइगर भी काफी डैशिंग लग रहे हैं। गाने की शुरुआत में टाइगर शर्टलेस होकर बेड से उतरते दिखते हैं। तो वहीं उनके ठीक सामने आलिया भट्ट पोल डांस करती नजर आती हैं।

आलिया और टाइगर की कैमेस्ट्री इस गाने में लाजवाब लग रही है। गाने के बीट्स काफी पैपी और बोल काफी कैची हैं। ऐसे में फैन्स को ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ का ये गाना काफी पसंद आ रहा है। गाने के बोल हैं ‘हुक-अप’ जिसे कंपोज विशाल और शेखर दोनों ने मिलकर किया है। विशाल ददलानी और शेखर भारद्वाज पहले भी इस तरह के हिट गाने साथ बना चुके हैं। हुक-अप को अपनी दमदार आवाज नेहा कक्कड़ और शेखर रवजियानी ने दी है।

नेहा इन दिनों बॉलीवुड के लगभग आधे से ज्यादा गाने गा रही हैं। ऐसें नेहा के फैन्स इस गाने में भी उनकी आवाज सुन कर काफी खुश हैं। गाने के लरिक्स कुमार ने लिखे हैं और म्यूजिक अभिजीत नलानी का है। देखें वीडियो:-

आलिया के फैन्स इस गाने को देख कर सबसे ज्यादा खुश हैं। गाने को देखने के बाद लोग कमेंट कर रहे हैं-‘इस फिल्म का एक ये पार्ट जिसे देखने के लिए लोग फिल्म देखने पहुंचेंगे।’ एक ने लिखा- ‘आलिया और टाइगर दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं।’ तो आलिया का एक फैन लिखता- ‘कौन कौन सिर्फ आलिया के लिए यहां आया है।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)