साउथ एक्ट्रेस हनी रोज इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री ने हाल ही में एक बिजनेसमैन बॉबी चेम्मनूर के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उस आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया। अब इस मामले में एक अपडेट सामने आया है। कोच्चि की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने गुरुवार को व्यवसायी बॉबी चेम्मनूर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि उन पर मलयालम अभिनेता हनी रोज के बारे में कथित अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगा था।

कौनसी धाराओं के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

बॉबी चेम्मनूर को बुधवार को वायनाड में उनके एस्टेट से हिरासत में लिया गया था। कोच्चि शहर की केंद्रीय पुलिस ने उन पर बीएनएस की धारा 75 (4) (यौन उत्पीड़न) और आईटी अधिनियम की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री प्रकाशित या प्रसारित करना) के तहत मामला दर्ज किया था। चेम्मनूर को गुरुवार दोपहर एर्नाकुलम न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट कोर्ट II के सामने पेश किया गया।

‘मन में कुछ सवाल थे…’, वामिका-अकाय और विराट के साथ प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंची अनुष्का शर्मा

चेम्मनूर के लिए जमानत मांगते हुए उनके वकील ने तर्क दिया कि उसने कोई गलत काम नहीं किया है। हालांकि, दूसरी तरफ वकील पक्ष ने दलील का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि उनके पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि उन्होंने गंभीर अपराध किया है। दलीलें सुनने के बाद अदालत ने व्यापारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि इस मामले में एक्ट्रेस ने मैं राज्य सरकार, मुख्यमंत्री और केरल पुलिस को भी धन्यवाद दिया था। हनी ने बॉबी पर आरोप लगाया था कि बॉबी ने उनके साथ लगातार अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई। फिर बिजनेसमैन को गिरफ्तार किया गया था।

इसके बाद बुधवार को चेम्मनूर की गिरफ्तारी के बाद राहत जताते हुए हनी रोज ने कहा कि पिछले कुछ सालों में मैं कई दर्दनाक दिनों से गुजरी हूं और मैंने डिप्रेशन का सामना किया है। उसने कई बार दोहरे अर्थ वाली टिप्पणियां की थीं। मेरा पीछा किया जा रहा था और मुझे बार-बार निशाना बनाया जा रहा था और मेरी चुप्पी से शायद यह गलत धारणा बन गई होगी कि मैं इसका आनंद ले रही हूं। मुझे बहुत पहले ही प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी।

Game Changer Movie Leaked: रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई राम चरण की ‘गेम चेंजर’, मेकर्स को लग सकता है तगड़ा फटका