सिनेमाघरों में इन दिनों दो फिल्में आपस में जबरदस्त टक्कर दे रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड वर्सेज बॉलीवुड देखने के लिए मिल रहा है। ऐसे में हॉलीवुड ने हिंदी फिल्म को धूल चटा दी है। टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ (Mission Impossible 7) ने तीन दिन में शानदार कलेक्शन किया है। इसी के साथ ही कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem ki Katha) को जोरदार टक्कर दी है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं दोनों फिल्मों ने कितनी कमाई कर ली है?
‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ को 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। भारत में इसकी शानदार ओपनिंग रही है। वहीं, तीसरे दिन भी इसने बेहतरीन कलेक्शन किया है। ‘सैकनिक’ के अनुसार, Mission Impossible Dead Reckoning Part 1 ने भारत में शुक्रवार को यानी रिलीज के तीसरे दिन 9.28 करोड़ कमाए। फिल्म ने पहले दिन 12.3 करोड़ और दूसरे दिन 9 करोड़ का बिजनेस किया था। इसे भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया था। ये 2018 के रिलीज की गई फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल – फॉलआउट’ से ज्यादा कमाई कर रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में ये पांच दिन के वीकेंड में करीब 60 करोड़ की कमाई कर सकती है।
‘सत्यप्रेम की कथा’ की धीमी हुई रफ्तार!
बॉलीवुड में इधर कोई खास फिल्में नहीं रिलीज की गई हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का इसका पूरा फायदा मिला है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है। लेकिन हॉलीवुड की रिलीज के बाद अब इसकी रफ्तार भी धीमी पड़ गई है। कार्तिक और कियारा लीड फिल्म 16वें दिन टॉम क्रूज की फिल्म ने जबरदस्त टक्कर दी है। ये बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए बॉक्स ऑफिस पर कड़ा संघर्ष कर रही है। ‘सैकनिक’ के मुताबिक 16वें दिन फिल्म ने लगभग 1.20 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। खैर, ऐसे में अब देखना ये होगा कि बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच ये टक्कर कब तक चलेगी? और कार्तिक की फिल्म संघर्ष कर पाती है या नहीं।