अमेरिकी अभिनेता जेसन मोमोआ भारत में अपनी फिल्म ‘एक्वामैन’ की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही भारत आना चाहते हैं। बता दें कि हॉलीवुड की फिल्म ‘एक्वामैन’ में मोमोआ एक्वामैन का किरदार निभा रहे हैं। चीन में फिल्म ने शानदार शुरुआत की है। जो पहले ही 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर मोमोआ कहा की हम इसके अमेरिका और बाकी देशों में रिलीज होने तक इंतजार करेंगे। देखते हैं भारत में फिल्म कैसा व्यवसाय करती है। उन्होंने वार्नर ब्रदर्स के भारत में योजना के बारे में बात करते हुए कहा, “काश, मैं भारत जा सकूं। मैं दिल्ली जाना चाहता हूं।”
फिल्म ‘एक्वामैन’ भारत में 14 दिसंबर को रिलीज हो रही है। बता दें कि फिल्म एक्वामैन ग्रीक पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म है। फिल्म में जेसन एक्वामैन यानि जल के देवता के किरदार में हैं। हालाँकि जेसन फिल्म में जल के देवता है नाकि कोई सुपरहीरो इसलिए उनके पास दैवीय शक्तियां हैं। इसके अलावा उनके पास हथियार के रूप में त्रिशूल भी है।
बता दें कि जैसा कि उन्हें फिल्म में जल के देवता के रूप में दिखाया गया है। इसका यह मतलब नहीं है कि उन्हें भी कई अन्य फिल्मों की तरह आधा जलीय जीव और आधा इंसान बनाके पेश किया गया है।