हॉलीवुड से लेकर दुनियाभर में इस वक्त ‘स्टार वॉर्स: द लास्ट जेदी’ अपना कमाल दिखा रही है। डिजनी समूह और ल्यूकसफिल्म्स की यह फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर बेहद कम समय में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो गई है। रिलीज के दो हफ्तों के भीतर यह अब तक 800 मिलियन डॉलर्स (तकरीबन 5,130 करोड़ रुपए) कमा चुकी है। जबकि, बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ महज पांच दिनों के कलेक्शन के दम पर भारत में साल 2017 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी है। फिल्म ने रिलीज के छठे दिन अब तक कुल 250 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। वहीं, पहले पायदान पर अभी भी साउथ की फिल्म बाहुबली-2 काबिज है।
बता दें कि स्टार वॉर्सः द लास्ट जेदी दुनिया भर के सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच खूब पसंद की जा रही है। अच्छे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के चलते यह बाकी कई फिल्मों को कांटे की टक्कर देती नजर आ रही है। हालांकि, सोनी की ‘जुमांजीः वेलकम टू द जंगल’ का इससे कमाई के मामले में मुकाबला होते दिखा है।
स्टार वॉर्सः द लास्ट जेदी ने शुरुआती 10 दिनों में तकरीबन 365 मिलयिन डॉलर्स (2,394 करोड़ रुपए) कमाए। क्रिसमस के मौके पर सोमवार को इसने 32 मिलियन डॉलर्स (करीब 205 करोड़ रुपए) जुटाए। ऐसा करके यह इस साल की हॉलीवुड में तीसरी सबसे बड़ी डोमेस्टिक रिलीज होने वाली फिल्म बनी। जबकि, पहले नंबर पर 504 मिलियन डॉलर्स (करीब 3,230 करोड़ रुपए) के साथ ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ और दूसरे पर 412 मिलियन डॉलर्स (2,641 करोड़ रुपए) के साथ ‘वंडर वीमेन’ फिल्म का नाम लिस्ट में शुमार हैं। स्टार वॉर्स सीरीज की इस नई फिल्म ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस में 380.8 मिलियन डॉलर्स (करीब 2,438 करोड़ रुपए) कमाए हैं। डेनमार्क और स्वीडन में तो यह साल 2017 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। जबकि, समूचे यूरोपीय बाजार में यह अपने प्रदर्शन के कारण चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है।
स्टार वॉर्स- द लास्ट जेदी’ फंतासी और साइंस फिक्शन फिल्म है। रियान जॉनसन ने इसे लिखा और डायरेक्ट किया है। जबकि, ल्यूकस फिल्म्स ने इसे प्रड्यूस किया है। फिल्म में मार्क हैमिल, कैरी फिशर, एडम ड्राइवर, डेसी राइड्ली, जॉन बॉयेगा, ऑस्कर इसाक सरीखे किरदारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। दो घंटे और 35 मिनट की यह फिल्म स्वीडेन में 13 दिसंबर को रिलीज हुई थी। वहीं, अमेरिका में इसे 15 दिसंबर को रुपहले पर्दे पर उतारा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2002 के बाद यह दुनिया में पांचवें नंबर की सबसे बड़े स्तर पर ओपनिंग करने वाली फिल्म है।