हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जेसन डेविड फ्रैंक (Jason David Frank) का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है। Jason David Frank को 90 के दशक में आई मशहूर किड्स सीरीज माइटी मॉर्फिन पावर रेंजर्स (Mighty Morphin Power Rangers) ‘टॉमी ओलिवर’ के किरदार के लिए जाना जाता है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जैसन ने सुसाइड किया है, हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जेसन डेविड की अचानक मौत से उनके फैंस के साथ-साथ तमाम सेलिब्रिटी भी हैरान हैं। उधर, Jason David Fran के मैनेजर जस्टिन हंट ने अभिनेता के निधन की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने मौत की वजह का खुलासा नहीं किया है। हंट ने, दोस्तों और फैंस से जैसन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी करने को कहा है। साथ ही प्राइवेसी का ख्याल रखने को कहा है।
मार्शल आर्ट में भी चैंपियन थे जेसन डेविड फ्रैंक
अभिनेता जेसन डेविड फ्रैंक (Jason David Frank) एक्टिंग के अलावा मार्शल आर्ट के भी चैंपियनशिप थे। वे कई प्रतियोगिताओं में भी शामिल हुए थे और अपना लोहा मनवाया था। जैसन ने ‘राइजिंग सन कराटे एकेडमीट (Rising Sun Karate Academy) की स्थापना की थी और कराटे की ट्रेनिंग भी देते थे।
दो शादियों से कुल 4 बच्चे हैं
जेसन डेविड फ्रैंक (Jason David Frank)ने कुल दो शादियों की थी। दूसरी पत्नी ने कुछ महीने पहले ही तलाक की अर्जी दाखिल की। अभिनेता को दोनों साथियों से कुल 4 बच्चे हैं, पहली पत्नी से 3 बच्चे और दूसरी से एक बच्चा। जैसन के निधन के बाद अब उनके परिवार में उनकी दो बेटियां और दो बेटे हैं।
एक्टर का शानदार करियर
बता दें कि जेसन ने साल 1993 में किड्स सीरीज माइटी मोरफिन पॉवर रेंजर्स से अपने करियर की शुरूआत की थी। इस शो के पहले सीजन में उन्होंने टॉमी ओलिवर की भूमिका निभाई थी। इसके 145 एपिसोड ब्रॉडकास्ट किए गए थे। जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। शो की कहानी एक टीनएजर ग्रुप पर आधारित थी। शो के 3 सीजन बनाए गए, जिसमें कुल 145 एपिसोड्स थे। उन्होंने इसी सीरीज की एनिमेशन सीरीज के लिए आवाज दी और साल 2017 में उन्होंने ‘पावर रेंजर्स रीमेक’ में एक कैमियो किया था।