अमेरिकन एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी दो बच्चियों की प्लेन क्रैश में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक उनका प्लेन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही कैरेबियन सागर में गिर गया। बता दें कि जिस प्लेन क्रैश में एक्टर की मौत हुई, वह उन्हीं का था। मछुआरे, गोताखोर और गार्ड्स तुरंत घटनास्थल पर गए, जहां चार शव बरामद किए गए।

प्लेन क्रैश में हुई एक्टर की मौत की खबर से उनके फैंस सदमे में हैं। उनके परिवार में एक साथ तीन मौत होने से मातम छाया हुआ है। पुलिस ने गुरुवार को ही उनकी मौत की खबर से जुड़ा बयान जारी किया था।

बताया जा रहा है कि जब उनका प्लेन क्रैश हुआ, वहां मौजूद मछुआरे और गोताखोरों ने समुद्र में छलांग लगा दी। तत्काल ही एक्टर और प्लेन में मौजूद उनकी दो बेटियों समेत पायलेट की तलाश शुरू की गई। लेकिन निराशा हाथ लगी और क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी बेटियों की लाश बाहर निकाली गई। ओलिवर की एक बेटी का नाम मदिता और दूसरी का नाम एमिक था। एक 10 साल और दूसरी 12 साल की थी।

रिपोर्ट्स की मानें तो जैसे ही विमान ने उड़ान भरी थी, तभी पायलट को पता चल गया था कि उसमें कोई दिक्कत है। पायलट ने टावर को रेडियो सिग्नल भी भेजा था। लेकिन कम्युनेकिशन में रुकावट की गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।