Holi 2020: होली के त्योहार की जोरों शोरों से तैयारियां चल रही हैं। वैसे तो लजीज पकवानों से लेकर गुलाल और पिचकारी पर ही सबका ध्यान रहता है। लेकिन इन दिनों ट्रेंड चल रहा है टिप टॉप बन कर होली के दिन घर से बाहर निकलने और पार्टी करने का। होली वाले दिन ज्यादातर लोग व्हाइट कपड़े पहनने से कतराते हैं।

लेकिन जब टीवी पर सेलेब्स के होली ड्रेसिंग सेंस को देखते हैं तो मन में व्हाइट कपड़े पहनने की चाह जागजाती है।  शॉर्ट में कहें तो होली पर भी स्टाइलिश दिखने का जमाना है। ऐसे में हम आपके सामने ऐसे ही कुछ सेलेब्स के उदाहरण रख रहे हैं जिन्हें कॉपी करके आप भी अपना होली स्टाइलिश लुक कैरी कर सकते हैं।

होली में आमतौर पर लोग सफेद कपड़ा खराब नहीं करना चाहते। लेकिन जब सफेद में लाल पीला हरा नीला रंग पड़ता है असली होली का मजा तो तभी आता है। ऐसे में आप कई तरह के व्हाइट कपड़े पहन सकते हैं जैसे-जींस के साथ व्हाइट कुर्ती, नहीं तो कुर्ती सलवार, आप कोई भी रंग बिरंगे सूट के साथ सफेद दुपट्टा, या फिर व्हाइट स्कर्ट किसी भी रंगीन टॉप के साथ पहन सकते हैं।

अगर आप होली पर आउटिंग के लिए निकल रहे हैं और क्लब में सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव दिखना चाहते हैं तो ऐश्वर्या राय की तरह पिंक दुपट्टे के साथ व्हाइट स्लीवलेस कुर्ती और लाइट ग्रीन सलवार पहन सकते हैं। ये एक शानदार कॉम्बिनेशन है और कॉपी करने में सबसे आसान भी है।

होली पर अगर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसी दिखना चाहती हैं तो इसके लिए आ ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। होली में हाफ पैंट या हॉट पैंट पहनना एक सुहूलियत ही है। रेड चाइनीज कॉलर नेक शर्ट के साथ ब्लू डेनिम हॉट पैंट पहनिए यकीनन सब आपको ही देखेंगे।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की लहंगा चोली स्टाइल को भी आप कैरी कर सकते हैं। स्लो मोशन में कलर फेंकते हुए वीडियो बनाएंगीं तो बिलकुल आलिया भट्ट जैसी दिखेंगी।

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय की तरह व्हाइट कुर्ती, दुपट्टा और सलवार ऐसे कैरी करिए।

सोनम कपूर फिल्म रांझणा में सफेद रंग का अनारकली सूट पहन कर नाचती दिखी थीं। इस तरह का लुक अपनाने के लिए आपको सोनम कपूर को कॉपी करना होगा।