पिछले दिनों जया बच्चन, पैपराजी पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में थीं। उन्होंने पैपराजी को गंदी पैंट पहनने वाले, चूहे जैसे लोग और मोबाइल लेकर घूमने वाले कहा था। इतना ही नहीं उन्होंने पैपराजी के साथ अपने रिश्ते को जीरो बताया और कहा कि ये लोग मीडिया नहीं हैं, बल्कि सिर्फ फोटो खींचने वाले लोग हैं। जया बच्चन ने पैपराजी की शिक्षा और व्यवहार पर भी गुस्सा निकाला और कहा कि ये लोग सिर्फ पैसे के लिए ऐसा करते हैं। जया के इस कमेंट की कई लोगों ने निंदा की और अब इस पर हिंदुस्तानी भाऊ का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने पैपराजी से सवाल किया है कि वो लोग ऐसे लोगों की फोटो खींचने क्यों जाते हैं।
उनका एक वीडियो सामने आया है, जो किसी इवेंट का है। वीडियो में वो कह रहे हैं, “जया बच्चन क्या कह रही है गंदे-गंदे पैंट पहनते। क्यों जाते रे ऐसे लोगों के पास,जहां पर आपको इज्जत नहीं मिलती? इनको इनकी औकात मालूम पड़ेगी जब आप इनको दिखाना बंद करोगे। आपकी वजह से ना ये लोग दिख रहे हैं। वरना इन लोगों को कोई नहीं जानता।”
हिंदुस्तानी भाऊ ने आगे कहा, “जहां पर आपको इज्जत नहीं मिलेगी ना… मैं आपको सबको हाथ जोड़कर बोलता हूं। हम लोग जो बने हैं ना आपकी वजह से बने हैं। हम लोग ही अगर आपकी इज्जत नहीं करेंगे ना तो फिर आप लोगों को सोचना बहुत जरूरी है।”
इन लोगों का भी फूटा गुस्सा
हिंदुस्तानी भाऊ पहले नहीं हैं, जिन्होंने जया बच्चन के पैपराजी पर दिए बयान की निंदा की है। अशोक पंडित, शत्रुघ्न सिन्हा तक इस पर रिएक्शन दे चुके हैं। इतना ही नहीं खुद पैपराजी ने भी जया बच्चन के बयान पर निराशा जताते हुए कहा था कि इनका बहिष्कार कर दें तो क्या होगा।
यह भी पढ़ें: ‘फिल्म-सीरीज के आए हैं ऑफर्स’, ‘बिग बॉस 19’ फेम तान्या मित्तल ने किया दावा, बोलीं- फैमिली तय करेगी वही…
पपराजो पल्लव पालीवाल ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “उन्होंने जो कहा, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। उनके नाती अगस्त्य की फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज होने वाली है, अगर पैपराजी प्रमोशन कवर करने नहीं आए तो क्या होगा? अमिताभ जी हर रविवार उनके घर के बाहर आते हैं, कोई बड़ा मीडिया कवरेज नहीं करता, हम पैपराजी ही होते हैं। किसी को उसके रूप-रंग के आधार पर आंकना, दिन-रात मेहनत करने वाले लोग… हो सकता है कि वो ये सोचती हों कि हम ‘मीडिया’ नहीं, बल्कि सोशल मीडिया हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक से ज्यादा तेजी से देखे जाने वाला माध्यम है। अगर जया जी अगस्त्य की फिल्म का प्रमोशन पैपराजी के बिना, खुद अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट करके कर सकती हैं, तो ठीक है। आप इतनी बड़ी हस्ती हैं, ऐसा नहीं बोलना चाहिए था।”
यह भी पढ़ें: यूट्यूबर अनुनय सूद की मौत की वजह का हुआ खुलासा, यूएस ऑफिशियल्स का दावा: शराब और ड्रग्स ने ली जान
अशोक पंडित का रिएक्शन
अशोक पंडित ने एक्स पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा था कि किसी भी तरह की एग्रेसिव कवरेज की आलोचना करना सही बात है, लेकिन किसी प्रोफेशन को नीचा दिखाना बिल्कुल सही नहीं है। ऐसा करना एक दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद के लिए शोभा नहीं देता। “ये मेहनती लोग होते हैं, जो सिर्फ अपना काम कर रहे होते हैं। कई बार सितारों और उनकी पीआर टीम्स की ओर से उन्हें बुलाया जाता है। ऐसे में इस पूरे पेशे को गलत ठहराना बिल्कुल सही नहीं है। अगर जया बच्चन को पैपराजी कल्चर से इतनी ज्यादा परेशानी है, तो उन्हें बाहर गुस्सा निकालने से पहले अपने अंदर झांकने की जरूरत है।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन
शत्रुघ्न सिन्हा ने भी एक इवेंट में पैपराजी के साथ बातचीत के दौरान कहा था, “आप लोग पैंट भी अच्छी पहनते हैं और शर्ट भी अच्छी पहनते हैं। आप लोग बहुत अच्छे हैं हम सभी आपके बहुत कर्जदार हैं।” ये सुनकर वहां मौजूद पैप्स उन्हें लव यू कहते हैं।
