टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ घर-घर में बेहद पसंद किया जाता है। इस शो ने अपने अब तक के सभी कलाकारों को जबरदस्त लोकप्रियता दी है। शो के हर किरदार को दर्शकों द्वारा भी बहुत प्यार मिला है। वहीं शो में अक्षरा का किरदार निभाने वाली हिना खान ने शो से अपार सफलता हासिल की है। इस शो के जरिए उन्हें हर घर में अक्षरा के नाम से जाना जाने लगा है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भले ही हिना एक संस्कारी बहू के रूप में नजर आईं हो लेकिन अपनी असल जिंदगी में वो बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं।

हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक सीधी-साधी और संस्कारी बहू का किरदार निभाया था लेकिन रियल लाइफ में वो बिल्कुल अलग हैं। हिना खान अक्सर सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी फोटो और ग्लैमरस वीडियो शेयर करती रहती हैं। इन फोटो से साफ होता है कि वो बेहद स्टाइलिश हैं। हाल ही में हिना ने नए साल पर अपनी कुछ फोटो भी शेयर की थीं। इन फोटो में उन्होंने रेड कलर का जैकेट और ब्लू जींस पहनी हुई नजर आईं। इन फोटो में वो काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं।

वहीं हिना ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें अपनी संस्कारी बहू वाली इस इमेज को तोड़ने में उन्हें काफी समय लगा था। हिना की IANS से बातचीत हुई थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि, ‘उनकी इस बहू वाली इमेज को बदलना उनके लिए आसान नहीं रहा था। उन्हें सालों से लोग इसी रूप में जानते थे। उनके लिए ये बहू वाली इमेज चुनौती बन गई थी’।

हिना ने आगे बताया था कि ‘वो करीब 8 सालों तक बहू वाली इमेज में रही हैं। वो इस इमेज से निकल कर फेशनिस्टा बनना चाहती थीं। उन्होंने ये भी बताया था कि उनकी लाख कोशिशों के बाद भी वो अपनी इस इमेज को बदल नहीं पा रही थीं। वहीं इस शो में उनकी बहू वाली इमेज की वजह से उनके पास सिर्फ बहू या पत्नी के काम ही आ रहे थे और वो अब ऐसे रोल नहीं करना चाहतीं’।

हिना खान के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से एक्टिंग में कदम रखा था। इस शो में उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया था। इसी के साथ उन्हें ‘सपना बाबुल का’, ‘परफेक्ट ब्राइड’, ‘वारिस’, ‘क़यामत’ और ‘नागिन’ जैसे कई सीरियल्स में देखा जा चूका है। इतना ही नहीं हिना खान ‘फियर फैक्टर’, ‘मास्टर शेफ’, ‘इंडिया बनेगा मंच’ जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।