Hina Khan Neuropathic Pain: छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस हिना खान अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। जब से उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि वह ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज 3 से जूझ रही हैं, उनके फैंस हर दिन एक्ट्रेस के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस आए दिन अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट भी शेयर करती रहती हैं। हिना हेल्थ के साथ-साथ अपने काम को लेकर भी काफी सीरियस हैं।
आए दिन उनके वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते हैं, जिसमें वह अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करते हुए दिखाई देती हैं। अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है और लंबा-चौड़ा नोट शेयर करते हुए बताया कि अब उनके लिए खड़ा होना भी बेहद मुश्किल हो रहा है।
दर्द में हैं एक्ट्रेस हिना खान
हिना खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह लिफ्ट के पास जाते हुए नजर आ रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस एक इवेंट में शामिल होने गई थीं, जहां उन्होंने साड़ी पहनी। ऐसे में उनके साथ मौजूद लोग पूछते हैं कि ये साड़ी के नीचे क्या है, तो एक्ट्रेस दिखाती हैं कि उन्होंने साड़ी के नीचे जूते पहने हुए हैं।
इसके साथ ही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस कहते हुए नजर आती हैं कि आजकल काम ऐसे ही करना पड़ रहा है। हम काम करेंगे और लड़ेंगे। इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा कि यह कैसा दिन था। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मुझे न्यूरोपैथिक दर्द है और यह लगातार कुछ मिनटों से ज्यादा खड़ा रहना बेहद मुश्किल बना देता है। इस इवेंट का कमिटमेंट मैंने मेरे इलाज के दुष्प्रभावों के सामने आने से महीनों पहले किया था।
इसके आगे उन्होंने लिखा कि मैं ईमानदारी से कहूंगी, शुरू में मैं पैसे वापस करना चाहती थी और इस डील को रद्द करना चाहती थी, क्योंकि इस इवेंट के लिए मुझे स्टेज पर डेढ़ घंटे तक खड़ा रहना था और मैं बहुत घबराई हुई थी। मुझे यकीन नहीं था कि मैं यह कर पाउंगी या नहीं, लेकिन किसी तरह भगवान ने मुझे इतनी ताकत दी और मैं अपना मन बना पाई।
मैं नहीं चाहती थी कि आयोजकों को मेरे स्वास्थ्य और सीमाओं के कारण समस्याओं का सामना न करना पड़े। हिना ने आगे कहा आजकल मेरे पैरों में गद्देदार कोई भी चीज चलने में मुझे आराम देती है। यही वजह है कि हमने अपनी साड़ी के नीचे बेहद आरामदायक जूते पहनने का फैसला किया।
इन लोगों से मिली एक्ट्रेस को प्रेरणा
अपने पोस्ट में उन्होंने आगे बताया कि इन महीनों में मैंने बहुत से लोगों को इसी बीमारी से जूझते हुए देखा है, कुछ के हालात बेहतर रहे हैं और कुछ के हालात बदतर रहे हैं, लेकिन जिस तरह से वो लोग अपनी चुनौतियों का सामना करते हैं, वह प्रेरणा का एक वास्तविक स्रोत है। वे अपना कीमो लेते हैं, अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ लोकल ट्रेनों या बसों से यात्रा करते हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं, उनमें से कुछ अकेले आते हैं, अपने इन्फ्यूजन के तुरंत बाद नौकरी पर वापस चले जाते हैं। कुछ अपना इलाज करवाने के लिए परिवार के बिना अस्पताल के पास रहते हैं। कुछ के पास कोई साधन नहीं है और वे हर एक चीज के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं, लेकिन फिर भी वे ऐसा करते हैं और ठीक हो जाते हैं। वो ऐसा कर सकते हैं, तो मैं भी ऐसा कर सकती हूं। मेरे पास जो कुछ भी है उसके लिए मैं धन्य हूं।
