मशहूर एक्ट्रेस हिना खान को कैंसर हो गया था और कीमोथेरेपी से पहले ही एक्ट्रेस ने अपने बाल मुंडवा लिए थे। बाद में ट्रीटमेंट के दौरान उनके बाकी बचे बाल भी चले गए थे। अब एक्ट्रेस ने शेयर किया है कि उनके बाल फाइनली बड़े हो रहे हैं। बाल बड़े होने लगे तो एक्ट्रेस ने वापस हेयर प्रोडक्ट यूज करने शुरू किये, मगर एक चीज ने उनका दिल तोड़ दिया।

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें तमाम हेयर केयर प्रोडक्ट्स दिख रहे हैं।

हिना ने एक और स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, ”काश थोड़ा भी ख्याल आया होता तो अपनी फैमिली में ही डिस्ट्रीब्यूट कर देती, लेकिन मैं और मेरा परिवार हम परेशानी में इस कदर घिरे हुए थे कि कुछ और याद ही नहीं था… ये मेरी बहुत मेहनत से कमाए पैसे थे… और मुझे कुछ भी वेस्ट करने से नफरत है। सीख मिली।”

‘सुबह डाइट फूड चाहिए, रात में ड्रग्स’; पहलाज निहलानी का बॉलीवुड पर तंज- अक्षय कुमार ने करीना को जबरदस्ती करवाया था कास्ट

आप कुछ हारते हो कुछ जीतते हो, अल्लाह अच्छी सेहत दे, यही सबसे जरूरी है, कुछ और नहीं।”

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के रोल के लिए मशहूर हुई हिना खान 4 जून, 2025 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की।

ऋषभ पंत का दावा– महीने के ₹27 करोड़ कमाते हैं कपिल शर्मा, कॉमेडियन बोले: जो मुझसे अच्छी कॉमेडी करे, उसका मैं काट देता हूं