हिना खान अक्सर ट्रोर्ल्स के निशाने पर आती रहती हैं। हिना खान ने अंतराराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग करते हुए तस्वीर शेयर की तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन लिखा, जब आप अपनी सांस लेते हैं तो आपकी शांति को कोई नहीं छीन सकता है, यह आपको दुनिया की अच्छी एनर्जी देता है। जिसके बाद लोगों ने योग की तस्वीरों को पब्लिसिटी स्टंट बता दिया।

एक यूजर ने लिखा, नमाज पढ़ा करो, यह तो सिर्फ तस्वीरों के लिए है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, यह सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट के लिए है, आज से पहले तो कभी योग की तस्वीरों को शेयर नहीं किया। एक अन्य यूजर लिखता है, आप मुसलमान हो तो ये आपको शोभा नहीं देता है। वहीं एक इंस्टाग्राम हैंडल ने लिखा, मुससमानों के लिए नमाज ही सबसे अच्छा योग है। हिना को जहां कुछ लोगों ने योग की तस्वीरों के लिए बुरा-भला कहा तो वहीं हिना खान के कुछ फैन्स ने उनका बचाव भी किया। हिना खान ने एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा, मुझे पता है कि कई ट्रोर्ल्स आपको ट्रोल करते हैं और निगेटिविटी को फैलाते हैं, लेकिन मैं आपसे एक ही बात कहना चाहता हूं कि आप इन लूजर्स के सामने कभी भी हार मत मानना। हमेशा निगेटिविटी को इग्नोर करना और कृपया आप टीवी या फिर फिल्मों में वापस आ जाएं, आप इन ट्रोर्ल्स को अपने काम से जवाब दें। आखिर में मैं आपकी आने वाली जिंदगी के लिए शुभकामनाएं और भविष्य के लिए ऑल द बेस्ट कहता हूं।

इसके पहले हिना खान को रमजान के दौरान डांस करने के कारण ट्रोल हो गई थीं। कुछ दिनों पहले ही हिना खान ने ब्लैक कलर की ड्रेस में अपना डांसिंग वीडियो शेयर किया था। जिसपर एक यूजर ने कमेंट लिखा- रमजान का तो लिहाज करती तुम। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- रमदान का महीना है कुछ तो शर्म करो हिना रोजे रख नहीं रही होगी कम से कम रोजो का एहतराम ही कर लो।

Shilpa Shetty, Raj Kundra, Viaan Raj Kundra, viaan, suburban theatre, Shamita Shetty, Sunanda Shetty, Shilpa Raj Viaan. Shilpa Shetty husband, Shilpa Shetty son
https://www.jansatta.com/entertainment/