TV Adda: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस हिना खान इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और इस समय उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल उनके साथ ताकत बनकर खड़े हैं। हिना ने रॉकी के साथ एक तस्वीर शेयर की है और हमेशा उनका साथ देने के दुआएं दी हैं।

23 जुलाई को हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ एक मिरर सेल्फी शेयर की है। दोनों ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहनी है और वह किसी शॉपिंग स्टोर में खड़े हैं। इस तस्वीर के साथ हिना ने खूबसूरत नोट लिखा है, जो है- “आप बेस्ट हैं, अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे। मेरी ताकत।”

बता दें कि हिना खान और रॉकी जायसवाल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हिना की कैंसर की खबर के बाद से फैंस रॉकी के रिएक्शन का इंतजार कर रहे थे। हिना ने अपने एक पोस्ट में अपनी मां और रॉकी का उनका साथ देने के लिए धन्यवाद किया था। जिसके बाद फैंस को तसल्ली हो गई कि रॉकी उनका ख्याल रख रहे हैं, इसके बाद रॉकी ने हिना की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस पर जमकर प्यार लुटाया।

कैप्शन में रॉकी ने लिखा था, “जब वो मुस्कुराती है तो रोशनी तेज हो जाती है.. जब वो खुश होती है तो जीवन समझ आता है.. जब वह मेरे साथ होती है.. मैं बहुत ज्यादा जी लेता हूं.. जब मैं उसके साथ होता हूं.. इससे ज्यादा कुछ मायने नहीं रखता… उसका पसंदीदा खाना बनाया.. यह वीकेंड है मेरे प्यार के लिए खास।”

बता दें कि हिना खान ने इंस्टाग्राम पर फैंस को अपने कैंसर की जानकारी दी थी। इसके साथ ही कैंसर से वह कैसे लड़ रही हैं इसके बारे में भी अपडेट दे रही हैं। हिना ने पहली कीमोथेरेपी के बाद भी तस्वीर शेयर की थी और ये भी बताया था कि जब उन्हें कैंसर का पता चला उसके बाद उन्होंने एक अवॉर्ड फंक्शन भी अटेंड किया था। अपनी तस्वीर शेयर करते हुए हिना ने लिखा, “इन तस्वीरों में आप क्या देख पा रहे हैं? मेरे शरीर पर निशान या मेरी आंखों में उम्मीद? मैं इन निशानों को प्यार से गले लगाती हूं। क्योंकि ये मेरी प्रोग्रेस का पहला संकेत हैं, जिसकी मैं हकदार हूं। मेरी आंखों में उम्मीद मेरी आत्मा की परछाई हैं। मैं सुरंग से आखिरी रोशनी देख पा रही हूं। मैं अपने भरे हुए जख्म दिखा रही हूं और आपके ठीक होने की भी कामना करती हूं।”