हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल का नाम टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा के साथ जुड़ चुका है। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से कभी भी नहीं स्वीकारा। रॉकी और कृतिका हमेशा ही एक-दूसरे को दोस्त बताते रहे। अब हिना खान के द्वारा शेयर की गई इंस्टा स्टोरी से लगता है कि उनके बॉयफ्रेंड और कथित एक्स लवर कृतिका के बीच सबकुछ ठीक है। कृतिका जल्द ही जैकी भागनानी के साथ फिल्म ‘मित्रों’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसको हिना खान ने शेयर कर कृतिका बधाई दी थी।

हिना ने ट्रेलर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ‘ऑल द बेस्ट कृतिका।’ ‘मित्रों’ का दो दिन पहले ही ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला था। फिल्म में जैकी के अपोजिट कृतिका कामरा नजर आएंगी। एक्टर को आखिरी बार साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘वेलकम टू कराची’ में देखा गया था। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि बिना किसी लक्ष्य वाला और आलसी जय एक दिन बड़ा आदमी बनने में सफल हो जाता है। फिल्मा का निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है। फिल्म में नीरज सूद, प्रतीक गांधी और श्रीराम पारेख भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं।

फिल्म की कहानी की बात करें तो गुजरात में एक मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे जय (जैकी भगनानी) के इर्द-गिर्द घूमती है। जय कड़ी मेहनत में विश्वास नहीं रखता है। वह हमेशा लाइफ में टेक इज ईजी (हर चीज को नॉर्मल लेना) वाला अप्रोच रखता है। उसके दो जिगरी दोस्त रौनक (प्रतीक गांधी) और दीपू (शिवम पारेख) हैं। जय की मुलाकात कॉलेज में अवनी(कृतिका) से होती है जो खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती है। कृतिका कामरा ‘कितनी मोहब्बत है’ शो से घर-घर पॉपुलर हो गई थीं। इसके अलावा वह एक्टर करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/