टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इस समय एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 से गुजर रही हैं। भले ही वो इतनी गंभीर बीमारी का शिकार हो गई हैं लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी है। वो इलाज और कीमोथेरेपी के बीच भी काम कर रही हैं। इन दिनों वो लगातार रैंप वॉक को लेकर हेडलाइन्स में हैं। हाल ही में उन्होंने नमो भारत कार्यक्रम में रैंप वॉक में हिस्सा लिया था। इसे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने होस्ट किया था।
इसी बीच रैंप वॉक के बाद हिना खान ने आईएएनएस से बात की और इस दौरान कैंसर की जंग के बीच रैंप वॉक का एक्सपीरियंस साझा किया है। उन्होंने इस बातचीत में बताया कि जब मनीष ने उन्हें इस कार्यक्रम के लिए बुलाया तो उन्होंने मनीष से कहा कि वो कैंसर सर्वाइवर नहीं हैं और वो अभी भी इससे लड़ रही हैं। इस पर मनीष मल्होत्रा ने उनके आत्मविश्वास की तारीफ की और उनके लिए कहा कि वो लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन हई हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने भी अपने एक्सपीरियंस को लेकर बताया कि उन्हें इस इवेंट का हिस्सा बनकर अच्छा लगा।
कैंसर से जंग के आगे मजबूती से खड़ी हैं हिना खान
इसके साथ ही हिना खान ने हाल ही में टाइम्स नाऊ के टेली टॉक से बात की। इस बातचीत में एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने पहले तो अपने रैंप वॉक को लेकर कहा कि वो इसे सेलिब्रेट करने के लिए आई हैं और हमेशा से कहती हैं कि अच्छे दिन भी आते हैं और बुरे दिन भी आते हैं। इसे वो नजरअंदाज करती हैं और मानती हैं कि दर्द इस पूरे प्रोसेस का हिस्सा है। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो अपने दर्द को कभी जीतने नहीं देना चाहती हैं। उनका मानना है कि सब कुछ अच्छा होगा।
हिना खान आगे कहती हैं कि सब जगह दर्द है लेकिन उनको नहीं लगता कि वो इन सब पर ज्यादा ध्यान देती हैं। वो खुद को पॉजिटिव रखना चाहती हैं। वो अपने काम पर ध्यान देती हैं। उन्हें काम करके मजा आता है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें बिजी रहना अच्छा लगता है और समय मिलता है तो थोड़ा बहुत रेस्ट भी कर लेती हैं। उन्होंने लोगों से दुआ करने के लिए भी कहा है। ताकि वो जल्द ही ठीक हो जाएं। अंत में एक्ट्रेस ने कहा कि भले ही उनके चेहरे पर स्माइल आती है मगर अंदर से वो कैसा फील करती हैं इसके बारे में सिर्फ वही जानती हैं।