बिग बॉस सीजन 11 में टीवी अदाकारा हिना खान अपने स्टाइल और कपड़ों को लेकर चर्चा में रहीं। शो में हिना खान को अक्सर अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल को मिस करते हुए भी देखा गया। शो से बाहर आने के बाद भी हिना खान और रॉकी को एक साथ स्पॉट किया गया। हिना खान बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी दौरान टीवी की चर्चित एक्ट्रेस हिना खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह रॉकी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिना खान रॉकी जयसवाल के साथ वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए श्रीलंका गई थीं। वीडियो में रॉकी जयसवाल और हिना खान काफी एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं।
हिना खान के इस रोमांटिक डांस वीडियो को बॉलीवुड स्पाई नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने शेयर किया है। वीडियो में हिना खान पिंक कलर की ड्रेस में तो वहीं रॉकी व्हाइट शर्ट, ग्रीन जैकेट और ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं। वीडियो में हिना और रॉकी एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस 11 में भी हिना खान और रॉकी जयसवाल के बीच की लव केमिस्ट्री देखने को मिली। बिग बॉस शो से पहले हिना खान हमेशा से रॉकी के साथ रिलेशनशिप की बात को नकारती आई थीं और इसे सिर्फ दोस्ती ही बताती थीं, लेकिन जब बिग बॉस के घर पर रॉकी हिना से मिलने गए तो हिना ने सबके सामने उन्हें आई लव यू कहा था। शो में रॉकी ने हिना खान को एक इमेजनरी रिंग भी पहनाई थी। रॉकी और हिना खान की मुलाकात स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी। शो में हिना खान फीमेल लीड अक्षरा के रोल का अदा कर रही थीं, जबकि रॉकी शो को सुपरविजन प्रोड्यूसर थे।