छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपना नाम बना चुकी एक्ट्रेस हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और वह बहुत ही जल्द इस बीमारी से निजात पा लेंगी। हेल्थ परेशानियों के बावजूद एक्ट्रेस अपने काम के साथ कोई समझौता नहीं कर रहीं। वह लगातार अपनी कमिटमेंट्स को पूरा कर रही हैं। हाल ही में उनकी एक वेब सीरीज ‘गृहलक्ष्मी’ आई थी, जिसमें उन्होंने शानदार अभिनय किया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में भेदभाव झेला है।

जी हां, इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक पॉडकास्ट में किया है। हिना खान ने बताया कि कैसे उन्हें इंडस्ट्री में रंगभेद का शिकार होना पड़ा। उन्हें बी-टाउन से एक बड़ा प्रोजेक्ट ऑफर हुआ था, लेकिन बाद में उन्हें उनके स्किन टोन की वजह से बाहर कर दिया गया।

Chatori Rajani: ‘मेरे रोज जीने की वजह हो तुम’, चटोरी रजनी के एकलौते बेटे के निधन के बाद वायरल हुई पुरानी पोस्ट: मम्मा तुम्हें डैडी से ज्यादा…

हिना खान को ऑफर हुई थी ये मूवी

आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार, हिना खान ने एक पॉडकास्ट में यह शेयर किया कि उन्हें इंडस्ट्री में भेदभाव का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एक बड़ा प्रोजेक्ट ऑफर हुआ था, लेकिन फिर उन्हें अचानक बाहर कर दिया गया और उनकी जगह किसी और को उसमें कास्ट कर लिया गया। हिना खान ने आगे बताया कि मैं एक कश्मीरी लड़की हूं और मेरा स्किन टोन सांवला है, लेकिन वो चाहते थे कि वह एक फेयर स्किन टोन वाली लड़की को साइन करें।

हालांकि, प्रोजेक्ट क्या था, इसके बारे में मैं ज्यादा जानकारी नहीं दूंगी, लेकिन मैं इसलिए रिजेक्ट हुई, क्योंकि मैं कश्मीरी नहीं दिखती हूं और मेरा स्किन टोन वैसा नहीं है। जब मुझे स्किन टोन की वजह से रिजेक्शन मिला तो बुरा लगा, लेकिन मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी। मैंने तय किया कि मैं आगे भी ट्राय करती रहूंगी और ये किरदार नहीं तो कोई और सही।

हिना ने कैंसर सिम्पटम्स को किया था इग्नोर

वहीं, ‘अक्षरा’ जब फराह खान के घर पहुंची थीं तो उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए यह शेयर किया था कि शुरुआत में उन्होंने अपने कैंसर सिम्पटम्स को यह सोचकर नजरअंदाज कर दिया कि यह सिर्फ एक इंफेक्शन होगा। इस बारे में हिना ने कहा, “मुझे पता था कि कुछ गड़बड़ है, लेकिन मैं शूटिंग छोड़कर टेस्ट नहीं कराना चाहती थी। मुझे ये नहीं पता था कि इतना गलत होगा, आप रियल में इतना ज्यादा एक्सट्रीम नहीं सोच सकते कि ऐसा कुछ हो सकता है।

‘कमरे में आई और मुझे…’ वत्सल सेठ ने कन्फर्म की इशिता दत्ता की दूसरी प्रेग्नेंसी, बताया एक्ट्रेस ने कैसे दी गुड न्यूज