पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान साल भर पहले टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 में नजर आई थीं। इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे थे। वहीं बिग बॉस के सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे रही थीं। अब इन दिनों सलमान खान गेम शो ‘दस का दम’ होस्ट कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे को सलमान खान के शो ‘दस का दम’ में सिलेब्रिटी गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। शो में इस दौरान शिल्पा के साथ सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ के रमन यानी करण पटेल भी पहुंचे थे। इस एपिसोड के ऑनएयर होने के बाद अब हिना खान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में हिना खान बता रही हैं कि उन्हें शो दस का दम से इंविटेशन मिला था। एक्ट्रेस बताती हैं कि सोनी चैनल वाले चाहते थे कि वह सलमान के शो पर आएं। लेकिन वह नहीं आईं।

अपने फैन्स से माफी मांगते हुए हिना वीडियो में कह रही हैं- ‘मैं जानती हूं, मेरे कई सारे फैन्स हैं जो इस बात से बिलकुल भी खुश नही हैं कि मैं ‘दस का दस’ का हिस्सा नहीं रही। मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि ‘दस का दम’ सिर्फ एक गेम है मेरे लिए। मुझे सोनी चैनल की तरफ से कॉल आया था। लेकिन मैं ये नहीं कर पाई क्योंकि मुझे ‘भसूड़ी’ गाने को प्रमोट करने दिल्ली जाना था। ऐसे में मैं आप सभी लोगों से माफी मांगती हूं।’

https://twitter.com/TheKhbri/status/1027800260561780736?

बता दें, इससे पहले हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। तस्वीरों में हिना खान अपने बॉयफ्रेंड की शर्ट पहने नजर आ रही हैं। रॉकी की शर्ट पहन कर खींची गईं तस्वीरों को पोस्ट कर हिना खान लिखती हैं- ‘वाय शुड बॉयज हैव ऑल द फन। सिर्फ लड़कों को ही फन करने का अधिकार नहीं है। हम कुछ भी पहन सकती हैं और सेक्सी दिख सकती हैं। मैंने कम से कम ट्राय तो किया। #गर्लपावर शुक्रिया रॉकी इस शर्ट के लिए। #आजमूड’रो’वियरकाहै’। बता दें एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड का नाम रॉकी जैसवाल है।

(फोटो सोर्स: @realhinakhan)