Hina Khan: टीवी की बेहद खूबसूरत औऱ कॉन्फिडेंट एक्ट्रेस हिना खान बताती हैं कि छोटे पर्दे की अदाकाराओं को बॉलीवुड की एक्ट्रेस के मुकाबले कम आंका जाता है। वहीं एक्ट्रेस अपने कान फिल्म फेस्टिवल रेड कार्पेट वॉक को लेकर भी बताती हैं कि उस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था जिसे वह कभी नहीं भूल सकतीं।

एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘टीवी की एक्ट्रेस वॉक करती हैं तो उन्हें क्रिटिसाइज किया जाता है। मैंने इंटरनेशनल लेवल पर काफी काम किया है, वो लोग चाहते हैं कि हम उनका स्टफ पहनें। लेकिन भारत में ये उल्टा है। मैं डिजाइनर्स के नाम नहीं लेना चाहती। अब तो बिलकुल अगल हो गई हैं चीजें लेकिन भारत में लोग और बड़े डिजाइनर्स वो सोचते हैं अभी भी ऐसा। वो लोग टीवी की एक्ट्रेस को अपना स्टफ नहीं देना चाहते , क्यों? आपको क्या लगता है हम इसे कैरी नहीं कर पाएंगे? या फिर आप डरते हैं कि हम किसी और से कुछ और बेहतर करके दिखा देंगे?’

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस कान एक्सपीरियंस को लेकर बताती हैं  कि वह कान पहुंचीं तो वह वहां जाकर अपना ट्रायल दे रही थीं। हिना ने बताया- ‘तो मैं एक आदमी से मिली, उसे मैं अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल सकती। उसका नाम था ग्रैग। तो मैं ग्रैग से मिली। उसने मुझे सजेस्ट करना शुरू किया कि मैं क्या पहन सकती हूं, रेड कार्पेट के लिए मुझे क्या पहनना चाहिए। क्या नहीं। वहीं एक फ्रेंच ऑफीशियल चेनल था तो वह सब शूट कर रहा था।’

हिना ने आगे बताया- ‘वहां मेरे अलावा और भी बहुत बड़े बड़े स्टार्स थे-सेलिब्रिटीज थे। तो मैं घबरा रही थी। तो मैंने ग्रैग से पूछा कि मैं यार क्या करूं ऐसा कि वो सब मुझे देखें। इतने बड़े स्टार्स हैं यहां सब मैं इनके बीच बिलकुल भी श्योर नहीं हूं मैं सिर्फ एक टीवी स्टार हूं। यह मेरी पहली फिल्म है पता नहीं लोग कैसे रिएक्ट करेंगे। पता है उसने क्या कहा? हिना ये जितने भी फोटोग्राफ यहां मौजूद हैं किसी को नहीं पता कि कौन कहां का सेलिब्रिटी है। ये सब फ्रेंच फोटोग्राफर्स हैं। 100 में से 80 प्रतिशत सेलेब्स को ये नहीं जानते। वो सब सिर्फ तस्वीरें खींच रहे हैं। ये वर्ल्ड सिनेमा है यहां कुछ ग्लोबल स्टार्स को ही लोग जानते हैं। कोई जर्मनी का कोई कहीं का, अगर हम उनकी पिक्चर नहीं देखते मतलब ये नहीं कि वह सुपरस्टार नहीं।’

एक्ट्रेस बोलीं- ‘तो ऐसे मे मैंने कहा कि तो फिर मेरा तो नंबर ही नहीं आएगा ऐसे। तो उसने कहा देखो मैं तुम्हें सिर्फ एक चीज कहूंगा कि तुम एंटर करने से पहले अपना कॉन्फिडेंस जरूर कैरी करना। तुम कितने भी सुंदर बन जाओ, मेकअप करलो हेयर खूबसूरत ड्रेस पहन लो। लेकिन अपना कॉन्फिडेंस पहनना सबसे ज्यादा जरूरी है। आप कॉन्फिडेंस के साथ चलोगी तो वो आपको देखेंगे। वो कपड़े नहीं देखते वह देखते हैं कि आप कैसे खड़े हो। आप कैसे पोज दे रहे हो। बस वह उन्हें रोक रहे हैं जो अपना कॉन्फिडेंस साथ कैरी कर के चल रहे हैं। मेरे साथ यही हुआ। उन्होंने मुझे रोका औऱ मैंने पोज किया।’