Hina Khan Rocky Jaiswal: छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं एक्ट्रेस हिना खान बीते साल अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में बनी रहीं, तो इस साल वह अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में रहीं। एक्ट्रेस लंबे समय से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही थीं और इसी साल जून में उन्होंने शादी की। हिना ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर सभी को हैरान कर दिया।

हालांकि, यह कोई ग्रैंड वेडिंग नहीं थी, बल्कि दोनों ने परिवार और कुछ दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। दोनों की शादी की फोटोज देखने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें बधाई दी, तो कुछ ने कहा कि उन्होंने शो के लिए शादी की है। अब खुद ‘अक्षरा’ यानी हिना ने इसकी सच्चाई बताई है।

खत्म हुआ इंतजार! भोजपुरी फिल्म ‘चार ननद की एक भौजाई’ रक्षाबंधन पर होगी रिलीज, जानें कहां देख सकते हैं मूवी

हिना ने बताई अपनी शादी की सच्चाई

हिना खान और उनके पति रॉकी जायसवाल इन दिनों रियलिटी शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं। ऐसे में कुछ लोगों का कहना था कि इसी थीम और शो के लिए उन्होंने शादी की। अब इस पर एक्ट्रेस ने पैपराजी अकाउंट विरल से बात की और जवाब दिया।

जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन्होंने शादी इस शो के लिए की या डेट पहले से ही फिक्स थी। इसके जवाब में हिना ने कहा, “यहां शो के मेकर्स और सब मौजूद हैं। मैं सच बोल रही हूं, भले ही हमने शादी इस साल अनाउंस की हो, लेकिन हम पिछले साल ही करने वाले थे।”

शादी वाला एंगल था कोइंसिडेंस

इसके आगे उन्होंने कहा, “लेकिन मेरे डायग्नोसिस की वजह से हम कर नहीं पाए और जब ये शो हमको ऑफर हुआ था, तब ये मेरा पहला सवाल था मेकर्स से कि हमारी शादी नहीं हुई है, तो आप हमें ये शो कैसे ऑफर कर रहे हैं, क्योंकि शो का नाम है ‘पति-पत्नी और पंगा’।

इसके जवाब में मेकर्स ने कहा कि अगर आप शो पर ही सगाई कर लेंगे, तो भी चलेगा, मैंने कहा नहीं। फिर हम शो के लिए लॉक्ड हुए बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के तौर पर, लेकिन ये जो शादी वाला एंगल आया न यह बस एक कोइंसिडेंस था। उनसे (मेकर्स) ज्यादा खुशी किसी को नहीं हुई, क्योंकि उनके लिए तो उनका काम हो गया।

शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, ‘जवान’ के लिए बने बेस्ट एक्टर, यहां देखें Full Winner List