Hina Khan Video: इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। बीते दिन यानी 2 अक्टूबर को उन्होंने अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इसी के साथ ‘हैक्ड’ एक्ट्रेस इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी जूझ रही हैं और वह अपनी हेल्थ अपडेट फैंस के साथ सोशल मीडिया पर आए दिन शेयर करती रहती हैं। हालांकि, इस बीमारी के बावजूद भी हिना ने अपने काम से ब्रेक नहीं लिया।

वह अपने प्रोजेक्ट को सुपर एक्टिव होकर पूरे करते हुए दिखाई देती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने लाल लहंगा पहन कर रैंप वॉक किया था और अब एक बार फिर वह हैवी सूट में रैंप वॉक करते नजर आईं, लेकिन इस दौरान स्टेज पर एक्ट्रेस के साथ हादसा होते-होते रह गया और कार्तिक आर्यन ने उन्हें संभाल लिया। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जो फैंस को भी पसंद आ रहा है।

स्टेज पर लड़खड़ाईं हिना खान

दरअसल, छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस हिना खान बॉलीवुड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के एक इवेंट में पहुंची थीं। उनके अलावा उस इवेंट में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी समेत बी टाउन के कई स्टार्स मौजूद थे। तभी हिना स्टेज पर कार्तिक आर्यन से मिलने पहुंची और वहीं उनका पैर लड़खड़ा गया, जिसके बाद कार्तिक एक्ट्रेस को संभालते हुए दिखाई दिए।

अब सोशल मीडिया पर उस इवेंट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कार्तिक, हिना खान को संभालते हुए दिख रहे हैं। दोनों का यह वीडियो फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। किसी को ‘भूल भुलैया 3’ एक्टर का अंदाज पसंद आया है, तो किसी का मानना है कि हिना कैंसर की वजह से कमजोर पड़ गई हैं। वहीं, कुछ फैंस एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

ताहिरा-सोनाली संग दिए पोज

बता दें कि इस इवेंट से हिना खान की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह कैंसर सर्वाइवल ताहिरा कश्यप और सोनाली बेंद्रे के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं। ताहिरा और सोनाली ने भी मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया था। तीनों एक्ट्रेस को एक साथ देख कर उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं। इस दौरान हिना खान ने पिंक कलर का हैवी सूट पहन रखा था, जिसमें वह हमेशा की तरह ही गॉर्जियस लग रही थीं।