Erica Fernandes Comment On Hina khan Post: ‘कसौटी जिंदगी के 2’ एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने हिना खान की एक तस्वीर पर कमेंट किया है। एरिका का हिना के लिये किया गया कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल हिना ने वर्कआउट करते हुए एक तस्वीर शेयर की है। जिसपर कमेंट करते हुए एरिका ने लिखा कि दिखावा कर रही हो। खास बात यह है कि एरिका ने कमेंट का हिना खान ने भी करारा जवाब दिया है।
हिना खान ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा- ‘दर्द भरा वर्क आउट और मेरे चेहरे पर संतुष्टि। ऐसी लड़की बनो जिसने ऐसा करने का फैसला लिया।’ हिना तस्वीर में येलो और ब्राउन टॉप और शॉट्स में जिम में नजर आ रही हैं। हिना की तस्वीर पर कमेंट करते हुए एरिका ने लिखा- शो ऑफ। जवाब में हिना खान ने एक के बाद एक कई कमेंट किये।
हिना खान ने लिखा- ‘दिखावा, उड़ना, प्रभावित करना, फैशन गोल को सेट करना, जो भी तुमपर सूट करता हो एरि।’ जिसके बाद एक कमेंट में हिना ने लिखा- ‘तुम जानती हो न कि मैं तुम्हें अभी कॉल करने जा रही हूं।’ इसके बाद एक कमेंट में लिखा ने लिखा- ‘कसौटी में तीन चार हो जाएंगे।’ हिना ने एरिका कमेंट के जवाब में लिखा- ‘अरे नहीं, नहीं मैं तो एरिका हूं मेरी बच्ची अभी तक पैदा नहीं हुई है।’ इसके जवाब में हिना ने लिखा- ‘आ रही हूं एरि की बच्ची।’ हिना खान और एरिका फर्नांडिस के बीच हुई इस मजेदार बातचीत पर फैन्स भी अपना रिएक्शन कमेंट बॉक्स में लिख रहे हैं।
बता दें कि हिना खान और एरिका को लेकर कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों एक्ट्रेस एक-दूसरे से बात नहीं करती हैं। हालांकि एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हिना और एरिका ने इन खबरों का खंडन कर दिया था। इसके बाद हिना और एरिका एक साथ ऑउटिंग करते हुए भी नजर आईं। बता दें कि एरिका और हिना इन दिनों ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में नजर आ रही हैं। हिना कोमोलिका तो वहीं एरिका प्रेरणा शर्मा का रोल अदा कर रही हैं।