सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मशहूर हुईं हिना खान एक बीमारी से गंभीर रूप से जूझ रही हैं। हिना खान ने अपनी इस बीमारी का जिक्र अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके किया है। इतना ही नहीं हिना खान ने फैंस से घरेलू नुस्खे की मदद भी मांगी है।
कोमोलिका और अक्षरा जैसे मशहूर किरदार कर चुकीं हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाथ में एक खजूर लिए तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है: ”मुझे गंभीर गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग (जीईआरडी) है और दुर्भाग्य से अगर मैं रोजा जारी रखती हूं तो रमज़ान के दौरान यह और भी बदतर हो जाता है.. माँ कहती है कि अजवा खजूर मदद करता है.. क्या आप कुछ घरेलू उपचार/नुस्का सुझा सकते हैं? कृपया यहां टिप्पणी करें, डीएम न करें.. आपके सुझाव वहीं खो जाएंगे…।”
अमिताभ बच्चन की हुई एंजियोप्लास्टी, जानिए कब होती है ये सर्जरी
हिना खान एक मशहूर एक्ट्रेस हैं जिन्होंने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद वो बिग बॉस में नजर आईं और खतरों के खिलाड़ी में भी अपना दम दिखाया। हिना खान ने कोमोलिका के नेगेटिव किरदार से वाहवाही लूटी। हिना कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी है और कांस फ़िल्म फेस्टिवल में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।