Hina Khan Birthday: इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी वह लोगों को मोटिवेट करना और अपने काम से ब्रेक नहीं ले रही हैं। एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने 2 अक्टूबर को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया।
अब अपने बर्थडे के कुछ दिन बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लंबा-चौड़ा इमोशनल नोट लिखा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस को उनके जन्मदिन पर फैंस की तरफ से खास सरप्राइज भी मिला है।
लोगों का प्यार देख इमोशनल हुईं हिना
हिना खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह आंखों पर पट्टी बांधे हुए उस कमरे में एंट्री कर रही हैं, जहां उनके फैंस के भेजे हुए गिफ्ट्स को रखा गया है। जब उनके आंखों की पट्टी खुलती है, तो एक्ट्रेस वो नजारा देख इमोशनल हो जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं, एक फैन ने तो उन्हें रैंप वॉक वाला केक तक भेजा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि कितना प्यारा सरप्राइज है। इतने सालों का निरंतर प्यार, धूमधाम और अटूट समर्थन रहा है। मैं हर साल आपके प्यार, आपके समर्थन, आपकी सच्ची प्रशंसा से अभिभूत हूं। आप हर बार खुद को बेहतर साबित करते हैं। हर मुश्किल और कठिनाई में, हर चुनौती में आप सभी मेरे हिनाहोलिक्स मेरी ताकत, मेरी छाया, मेरे संरक्षक की तरह रहे हैं। मुझे पता है कि आप मेरे साथ हैं चाहे कुछ भी हो और आपने इसे बार-बार साबित किया है और यहां तक कि मेरे जीवन के ऐसे महत्वपूर्ण स्टेज में भी।
इसके आगे उन्होंने लिखा कि हर एक एफर्ट को देखा जाता है, संजोया जाता है और सराहा जाता है। फूलों से लेकर, पर्सनल मिले लेटर, जन्मदिन कार्ड, केक, गिफ्ट्स, सजावट से लेकर दिल से भरे संदेशों तक, जो मुझे प्रोत्साहित करते हैं, मेरा आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, मेरे प्रयासों को स्वीकार करते हैं और पहचानते हैं। इतना प्यार पाकर धन्य हो गई। मेरे फैंस को प्यार और जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। बता दें कि उनके इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।