Hina Khan: कोमोलिका बनकर टीवी जगत पर छाने वालीं हिना खान (Hina Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर गाने भी गाती दिख रही हैं। हाल ही में हिना खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें हिना मधुर गाना फैंस के आगे पेश करती नजर आ रही हैं। हिना खान के चाहने वाले उनका ये गाना सुन कर हैरान हैं कि वह इतना बेहतरीन और सुरीला कैसे गा रही हैं। तो कोई हिना को सुपर टैलेंटेड कह कर संबोधित कर रहा है।
हिना खान के फैंस उन्हें हमेशा सपोर्ट करते दिखाई देते हैं। कुछ वक्त पहले जब हिना किसी न किसी वजह से ट्रोल होती थीं तब भी हिना फैंस ने उनका हर कदम पर साथ दिया था। हिना खान के इस टैलेंट के बारे में उनके फैंस पहले से जानते हैं लेकिन इस वीडियो को देख कर उनके चाहने वाले हिना की खूब तारीफें करते दिख रहे हैं। बताते चलें, इस वीडियो में हिना खान कश्मीरी गाना गाती दिख रही हैं। देखें वीडियो:-
हिना खान ने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस के साथ शेयर किया है। हिना के चैनल को खुले अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। अब तक एक्ट्रेस के चैनल के 56,114 सब्सक्राइबर्स ही हैं। हिना के फैंस इस वीडियो को देख कहते दिख रहे हैं- ‘यह तो हमारे लिए सरप्राइज है, कमाल है एक्टिंग भी और गाना भी।’ किसी ने कहा- ‘ऑसम मुझे भाषा बेशक समझ नहीं आ रही, लेकिन आपकी अवाज, आपका फैशन, आपका स्टाइल, आपका ड्रेसिंग सेंस कमाल है। आई लव यू’।

इस बीच हिना के फैंस उनसे गानों की डिमांड भी करने लगे। एक फैन लिखता- ‘हिना खान अब एक जांनिसार गाना गा दो।’ हिना के इस टैलेंट को देख कर फैंस उनसे काफी इंप्रेस हैं। बता दें, हिना ने अपने करियर में शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई थी। शो में हिना खान ने अक्षरा की भूमिका निभाई थी। फिर हिना की लाइफ में बिग बॉस के घर आने का न्योता आया।
हिना इसके बाद बिग बॉस सीजन 11 में कंटेस्टेंट के तौरपर घर के अंदर घुसीं। इसके बाद हिना खान की पॉपुलैरिटी बढ़ती चली गईं। हिना यहीं नहीं रुकीं उन्होंन अपने लुक्स के साथ साथ अपने एक्टिंग करियर में भी एक्सपेरिमेंट किया और टीवी स्क्रीन पर कोमोलिका की भूमिका निभाई। निगेटिव किरदार में भी फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया।

