TV Adda: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ छोड़ने के कई साल बाद हिना खान ने इसके बारे में बात की है। बीते कुछ दिनों से इस शो से हाल ही में निकाले गए शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे काफी चर्चा में हैं। मेकर्स ने रातों रात उन्हें शो में रिप्लेस कर दिया था। इसके साथ ही हिना खान ने भी हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा है कि शो से उनकी विदाई अच्छे नोट पर नहीं हुई थी। साथ ही उन्होंने कहा भले ही सब पॉजिटिव नोट पर खत्म न हुआ हो, लेकिन वह अब भी मेकर्स और शो का सम्मान करती हैं।
इंटरव्यू में हिना ने कहा, “मेरे मन में सम्मान है। मुझे नहीं पता कि बार-बार उस तरफ से ऐसा क्यों हो रहा है। मुझे यह बिलकुल समझ में नहीं आया। ऐसा नहीं है कि मैं इसके बारे में बात करना चाहूंगी और नहीं करना चाहती हूं। इन लोगों ने मुझे मेरा पहला ब्रेक दिया है, उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। मुझे याद है जब मैंने ये शो छोड़ा था, मेरे पापा बहुत दुखी हो गए थे।”
“मैंने सालों तक इस शो में काम किया, लेकिन ये अच्छे नोट पर खत्म नहीं हुआ। ऐसा नहीं था कि हम एक-दूसरे को देखेंगे भी नहीं। लेकिन यह उतना अच्छा, नहीं था। ऐसा होता है, समय हर जख्म को भर देता है। कम से कम, समय ने मुझे पूरी तरह ठीक कर दिया है। मुझे अब कोई दिक्कत नहीं है।”
पिता हो गए थे बेहद दुखी
हिना खान ने आगे कहा, “मुझे याद है मेरे पापा बहुत दुखी हो गए थे और शो के बाद उन्होंने मुझसे वादा लिया था। उन्होंने कहा था, ‘वादा करो कि तुम कभी शो से जुड़ी किसी भी इंसान के बारे में बुरा नहीं बोलोगी।’ मैं आज भी उसपर टिकी हुई हूं, आज वो नहीं हैं तो मैं उनका वादा कैसे तोड़ सकती हूं। मैं कुछ नहीं बोलूंगी।”
बता दें कि सालों से चले आ रहे इस शो की शुरुआत हिना खान और करण मेहरा के साथ हुई थी। हालांकि उसके बाद इसमें कई लीप आए और एक्टर्स बदल गए। राजन शाही ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो हिना का ट्रैक खत्म कर रहे थे तो उन्हें शो बंद करने की धमकी तक दी गई थी। मगर जब शो को टीआरपी मिली तो सब ठीक हो गया।