दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ फराह खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड डेब्यू किया था, मगर उससे पहले दीपिका पादुकोण सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो “नाम है तेरा” गाने में नज़र आई थीं। हिमेश ने अब दीपिका के साथ काम करने को याद किया और उन्हें फर्स्ट डे सुपरस्टार कहा। हिमेश ने ये भी कहा कि अपने करियर के दौरान उन्होंने कई अभिनेत्रियों को लॉन्च किया है, लेकिन उनमें से कोई भी दीपिका जैसी सफलता हासिल नहीं कर पाई।
पिंकविला से बात करते हुए हिमेश ने कहा, “हमने कई लड़कियों को लॉन्च किया, लेकिन वे दीपिका पादुकोण नहीं बन पाईं। इसलिए, इसका पूरा श्रेय उन्हें जाता है। उन्होंने ‘नाम है तेरा’ के म्यूजिक वीडियो में काम किया और वह पहले दिन से ही स्टार बन गईं। वह शानदार थीं। उनकी लगन, कड़ी मेहनत और स्क्रीन प्रेजेंस उस समय भी अच्छी थी।”
म्यूजिक वीडियो में आने के कई साल बाद, दीपिका ने हिमेश के साथ इंडियन आइडल 11 में फिर से काम किया, जहां वह जज थे और वह गेस्ट के तौर पर दिखाई दीं। शो के दौरान, दीपिका ने उन्हें मौका देने के लिए हिमेश का आभार व्यक्त किया और स्वीकार किया कि उस समय उन्हें शूटिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता था।
दीपिका ने कहा, “जब मुझे म्यूजिक वीडियो के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, तब मुझे शूटिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता था। मैं कभी फिल्म के सेट पर नहीं गई मैं यह नहीं जानती थी कि म्यूजिक वीडियो कैसे शूट किए जाते हैं। आज मैं जो कुछ भी कर रही हूं, मैंने म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान ही सीखा है। मुझे यह मौका देने के लिए धन्यवाद सर। दीपिका ने कहा, “जब किसी और ने मुझ पर भरोसा नहीं किया, तब आपने मुझ पर भरोसा किया।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो हिमेश को आखिरी बार ‘बैडएस रविकुमार’ में देखा गया था, जबकि दीपिका को आखिरी बार रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था।