बॉलीवुड में इन दिनों शादी का खुमार छाया हुआ है, इसीलिए तो कई सलेब्स शादी के बंधन में बंध चुके हैं और कईं हाल ही में बंधे है। हाल ही में सोनम कपूर ने आनंद आहूजा और नेहा धूपिया ने अपने लॉन्ग टाइम बायफ्रेंड अंगद बेदी से शादी की। अब बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया ने एक्ट्रेस सोनिया कपूर से शादी कर ली है। जी हां, कुछ वक्त पहले खबर आई थी तकि हिमेश ने सोनिया के साथ शादी कर ली है और 11 मई की शाम वह अपनी शादी की ग्रैंड पार्टी देने जा रहे हैं।

ऐसे में 12 मई को हिमेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपनी शादी की तस्वीरें अपने फैन्स के साथ शेयर कीं। इन तस्वीरों में हिमेश अपनी दुल्हनिया सोनिया के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं हिमेश ने अपनी भी कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वह शेरवानी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। हिमेश रेशमिया इन तस्वीरों में काफी हैंडसम लग रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी सोनिया भी लाइट कलर के लहंगे बेहद खूबसूरत लग ही हैं।

हिमेश ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से अपने घर में ही प्राइवेट तरीके से शादी की। इस दौरान हिमेश के नजदीकी रिश्तेदार और कुछ खास लोग साथ ही करीबी दोस्त मौजूद रहे। हिमेश की शादी में उनके बेटे स्वयं ने भी हाजिरी दी। बता दें, हिमेश की 22 साल पहले शादी हो चुकी थी। उनकी पहली शादी से उन्हें एक बेटा है। अपनी शादी की तस्वीरें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए ‘वीरानियां’ सिंगर ने इन्हें कैप्शन भी दिया।

सिंगर ने लिखा- ‘टुकेदरनेस इस ब्लिस।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमेश और सोनिया एक साथ करीब 10 सालों से हैं। जून 2017 को हिमेश ने कोमल से तलाक ले लिया था। इसके बाद हिमेश और सोनिया ने शादी करने का फैसला लिया।

लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोनिया से हिमेश रेशमिया ने रचाई शादी, और तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

https://www.jansatta.com/entertainment/