‘बिग बॉस 13’ में एक दूसरे के प्यार में पड़े आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने ब्रेकअप कर लिया है। हिमांशी ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी फैंस को दी थी। जिसके बाद से उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। हिमांशी ने ब्रेकअप का कारण उनके अलग धर्म होना बताया था। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हिमांशी के लिए भले बुरे कमेंट्स आ रहे थे। अब एक्ट्रेस ने अपनी और आसिम की चैट शेयर करते हुए ट्रोल करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
हिमांशी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर आसिम के साथ अपनी चैट शेयर की है। जिसमें हिमांशी ने सबसे पहले लिखा है, “तुमने कहा मैंने कर दिया।” फिर आसिम ने लिखा,”सही है।” “वास्तव में तुम्हें सही कारण लिखना चाहिए था कि हम दोनों अलग धर्म से आते हैं। हमारी आस्थाएं अलग हैं।” “उसके धर्म और अपने धर्म का सम्मान करते हुए, और हमारा साथ में कोई भविष्य नहीं दिख रहा।” इसके जवाब में हिमांशी ने लिखा, “लिखा था लेकिन बाद में हटा दिया।” आसिम ने रिप्लाई किया, “हम अलग हो चुके हैं।” हिमांशी ने लिखा, “वो तुम्हें टार्गेट करते।” इसके बाद आसिम ने लिखा, “बिल्कुल भी नहीं। 1% भी नहीं।”
चैट के स्क्रीनशॉट के साथ हिमांशी ने कैप्शन में लिखा, “ये स्पष्ट करने के लिए मेरा आखिरी और अंतिम बयान है कि मैं एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हूं इसलिए मैं किसी भी धर्म का अपमान नहीं कर रही हूं। मैंने अपना चुना। अगर मैं चाहती हूं कि कोई भी ब्रेकअप के लिए उसे दोष न दे तो मैं ये भी चाहती हूं कि कोई मेरे बारे में भी बकवास न करे। अपने पिछले रिश्ते के कारण मैं चुप थी, मैंने सारा दोष अपने ऊपर ले लिया, मैंने यहां भी यही कोशिश की, लेकिन मुझे दुख है कि लोग इसे कुछ और ही समझ रहे हैं।”

आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से आसिम और हिमांशी के ब्रेकअप को लेकर खबरें सामने आ रही थी। हालांकि कुछ समय पहले आसिम, हिमांशी को एयरपोर्ट लेने पहुंचे थे। इसके बाद आसिम ने वेकेशन की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह हिमांशी के साथ नजर आए थे।
हालांकि अब वो तस्वीर आसिम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नहीं है। हिमांशी ने भले ही ब्रेकअप का ऐलान कर दिया है, लेकिन आसिम की ओर से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
