Shefali Jariwala Death: ‘बिग बॉस 13’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात 42 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस का निधन कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से हुआ। आधी रात को उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शेफाली के ऐसे अचानक चले जाने से ना सिर्फ उनके फैंस, ल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे भी शौक में हैं। सिंगर मीका सिंह, हिंदुस्तानी भाऊ, आरती सिंह, पारस छाबड़ा समेत कई स्टार्स ने अपना दुख व्यक्त किया और एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी।

वहीं, ‘बिग बॉस 13’ में शेफाली जरीवाला के साथ नजर आईं हिमांशी खुराना ने भी अब उनकी एक तस्वीर पोस्ट की और उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि बिग बॉस का घर मुझे लगता है कि शापित है। बता दें कि शेफाली के अलावा सिद्धार्थ शुक्ला, प्रत्युषा बनर्जी समेत कई ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट ने कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Shefali Jariwala Net Worth: करोड़ों की मालकिन थीं ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला, पीछे छोड़ गईं इतनी संपत्ति

हिमांशी का पोस्ट हुआ वायरल

हिमांशी खुराना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेफाली जरीवाला के साथ एक तस्वीर शेयर की है और इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि बिग बॉस की वो जगह मुझे लगता है शापित है। जैसे ही सिंगर-एक्ट्रेस ने यह पोस्ट किया ये तुरंत वायरल हो गया। बता दें कि हिमांशी ने ऐसा इसलिए लिखा, क्योंकि सिर्फ शेफाली जरीवाला ही नहीं, बल्कि उनके सीजन के विनर रहे अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का भी 40 की उम्र में ही निधन हो गया था।

‘बिग बॉस’ के इन कंटेस्टेंट की भी गई जान

शेफाली जरीवाला और सिद्धार्थ शुक्ला के अलावा ‘बिग बॉस 7’ की कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी का निधन 1 अप्रैल 2016 में हुआ था। वहीं, ‘बिग बॉस 10’ के कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम ने फरवरी 2021 में दुनिया को अलविदा कह दिया। ‘बिग बॉस 14’ की कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट का निधन साल 2022 में हुआ। ‘बिग बॉस 3’ के कंटेस्टेंट रहे राजू श्रीवास्तव 2022 में चले गए। इनमें से कई ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से ही हुआ था।

बता दें कि तहसीन पूनावाला ने शेफाली के निधन पर दुख जाहिर करते हुए लिखा कि मेरी दोस्त शेफाली के निधन की खबर सुनकर मैं शॉक्ड हूं। वह ‘बिग बॉस 13’ में मेरे साथ थीं। विश्वास नहीं हो रहा कि सिद्धार्थ और अब वह इस दुनिया में नहीं हैं। उनके चाहने वालों को प्यार और सांत्वना, ओम शांति।

शेफाली जरीवाला ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए किया था X पर आखिरी पोस्ट, कभी एक दूसरे को किया था डेट