पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 13’ में नजर आई थीं। इस शो में उन्होंने आसिम रियाज के साथ अपने लव अफेयर को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।
बीते काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि हिमांशी खुराना और आसिम रियाज अलग हो गए हैं। हालांकि ना तो आसिम और ना ही एक्ट्रेस की ओर से इस बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की गई थी। हालांकि अब हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज से अपने ब्रेकअप की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है।
दोनों ने 6 साल साथ रहने के बाद अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। आसिम और हिमांशी के फैंस को तहड़ा झटका लगा है। हिमांशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस खबर को कंफर्म किया है। उन्होंने ब्रेक की बड़ी वजह से धर्म बताया है।
हिमांशी-आसिम का हुआ ब्रेकअप
हिमांशी खुराना ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘हां, मैं और असीम अब साथ नहीं हैं, हमने जो भी समय एक साथ बिताया है वह बहुत अच्छा था लेकिन हमारा रिश्ता अब खत्म हो चुका है। हमारा रिलेशनशिप की जर्नी शानदार थी और हम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं। हम अपने-अपने धर्म का सम्मान करते हुए, अपनी अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं की वजह से अपने प्यार की कुर्बानी दे रहे हैं। हमारे मन में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ भी नहीं है। हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट कीजिए – हिमांशी।’
असिम और हिमांशी की लवस्टोरी
बता दें कि आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की पहली मुलाकात बिग बॉस 13 के दौरान हुई थी। हिमांशी शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थीं। आसिम, हिमांशी को देखते ही अपना दिल दे बैठे थे और पूरे सीजन उनके साथ फर्ल्ट करते दिखे थे। हालांकि उस दौरान हिमांशी पहले से एंगेज्ड थीं और जल्द ही उनकी शादी होने वाली थी, लेकिन बाद में हिमांशी ने अपने एंगेजमेंट तोड़कर आसिम के साथ आने का फैसला लिया था।
आसिम ने बिग बॉस के घर में ही हिमांशी को प्रपोज किया था। इस जोड़ी के लाखों फैंस रहे हैं। दोनों ने ‘पिंजरा’, ‘कल्ला सोना’ है जैसे कई म्यूजिक वीडियो में भी साथ काम किया था।