बॉलीवुड की एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की 23 मार्च को फिल्म ‘हिचकी’ रिलीज हो रही है। इस फिल्म में रानी एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जिसको बार-बार हिचकी आती है। इसके चलते उसे कुछ भी कहने या किसी से बात करने में इस दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लेकिन फिर भी वह हार नहीं मानती, अपने जीवन में इस रुकावट के बाद भी वह नहीं रुकती। अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए रानी मुखर्जी कई बड़े सितारों से पूछ चुकी हैं कि अपनी फिल्म की तरह उनकी जिंदगी में क्या कभी ऐसा पल आया जब वह पल उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी ‘हिचकी’ बनी हो?
यही सवाल रानी ने इस बार कैटरीना कैफ से पूछा। कैटरीना कैफ रानी को इस बारे में बताते हुए कहती हैं, ‘ हां मेरी लाइफ में इस तरह की कुछ हिचकियां (रुकावटें) आईं। मेरी लाइफ में डांसिंग मेरे लिए मुश्किल था। एक तेलुगू फिल्म में काम करते हुए कोरियोग्राफर मुझसे बहुत परेशान हो गया था। वहीं सलमान भी मौजूद थे। वह चाबी मारो टाइप वहां खड़े थे। तब सलमान ने कोरियोग्राफर सर से पूछा कि कैटरीना कैसी डांसर हैं, तो वो तुरंत बोल पड़े सर – कैटरीना इज जीरो। उस वक्त मैं बहुत कॉन्शियस हो गई थी। इसके बाद सुबह 7 बजे से लेकर दिन के 1 बजे तक मैं धर्मेश जी और अन्य लोगों के साथ डांस प्रैक्टिस किया करती थी।’
इससे पहले रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से भी उनकी ‘हिचकी’ के बारे में सवाल किया था। शाहरुख खान ने भी अपनी लाइफ की सबसे बड़ी ‘हिचकी’ सबके साथ शेयर की थी। शाहरुख ने बताया था जब उनके माता-पिता उन्हें अचानक छोड़ कर चले गए थे। तब वह बहुत अकेले पड़ गए थे। उस दौरान उन्होंने कैसे अपनी परिस्थितियों को संभाला इस बारे में शाहरुख खान ने खुल कर रानी से बात की। शाहरुख खान ने रानी मुखर्जी से बयां किया मां-बाप को खोने का दर्द, शेयर किया ‘हिचकी’ मोमेंट