साल 2016 में सलमान खान की सुल्तान, आमिर खान की दंगल और अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की। हालांकि इस साल बॉलीवुड किंग ऑफ रोमांस यानी शाहरुख खान को खासी सफलता नहीं मिली। हालांकि उनकी और आलिया की डियर जिंदगी को काफी सराहना मिली। लिहाजा अब उन्हें 2017 में आने वाली रईस से काफी उम्मीदें हैं। काजोल के साथ दिलवाले फिल्म से उन्हें कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई। लेकिन यहां हम आपको न सिर्फ शाहरुख बल्कि बाकी दूसरे स्टार्स की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो इन दिनों काफी चर्चा में है। ये फिल्में साल 2017 में बॉक्सऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना सकती हैं।
आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर पहले से ही आशिकी टू के जरिए एक हिट जोड़ी मानी जाती है। लिहाजा अब कयास लगाए जा रहे हैं अपकमिंग मूवी में भी आदित्य और श्रद्धा की केमेस्ट्री को दर्शक काफी पसंद करेंगे। शाद अली की फिल्म ओके जानू का सॉन्ग हम्मा-हम्मा भी इन दिनों काफी सराहा जा रहा है। मशहूर रैपर बादशाह ने इस गाने को एक फ्रेश ट्रीटमेंट के साथ एक बार फिर से बनाया है। इस फिल्म के सॉन्ग को म्यूजिक दिया है ऑस्कर विजेता ए आर रहमान ने। यंग कपल्स को यह फिल्म काफी पसंद आएगी। फिल्म के गाने और ट्रेलर से तो यही लगता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस अच्छा रेस्पोंस लगाएगी।
2016 में तो शाहरुख खान कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन 2017 में उन्हें अपनी आने वाली फिल्म रईस से काफी उम्मीदें है। रईस का ट्रेलर काफी जानदार और शानदार है। ट्रेलर में किंग खान के डायलॉग उनके फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान और माहिरा खान हैं। इनके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। आपको बता दें फिल्म की कहानी को गुजरात के शराब कारोबारी गैंग्सटर अब्दुल लतीफ की जिंदगी से प्रेरित बताई जा रही है। राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित ‘रईस’ 25 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी। इस फिल्म को टक्कर देने के लिए ऋतिक की फिल्म भी एक दिन बाद रिलीज हो रही है।
2016 में ऋतिक रोशन की फिल्म मोहनजोदड़ो कुछ खास धमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म के लिए ऋतिक ने जितनी मेहनत की उतनी उन्हें सफलता नहीं मिली। लेकिन अब उन्हें अपनी अपकमिंग मूवी काबिल से काफी उम्मीदें है। यह फिल्म इसी माह की 26 यानी गणतंत्र दिवस को रिलीज होने जा रही है। काबिल’ एक रिवेंज ड्रामा है, जिसमें रितिक और यामी की प्रेम कहानी भी होगी। दोनों में प्यार होता है और फिर शादी। बाद में यामी की मौत हो जाती है और इस मौत का बदला लेने के लिए रितिक निकल पड़ते हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन एक ब्लाइंड मैन की भूमिका में है। फिल्म की कहानी में वे अपना बदला कैसे लेते हैं, ये देखना रोचक होगा।
अक्षय कुमार के लिए 2016 तो पहले से ही काफी अच्छा रहा है। लिहाजा अब उनकी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी भी काफी सुर्खियों में है। सुभाष कपूर की इस फिल्म के लिए अक्षय ने काफी मोटी रकम ली है। यह फिल्म 2013 की लोकप्रिय कोर्ट रूम कॉमेडी फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ की सीक्वेल है। इस फिल्म में अक्षय वकील की भूमिका में नजर आएंगे। जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, मूंछें और माथे पर टीका लगाने वाले अक्षय का यह किरदार काफी दिलचस्प होगा। अक्षय की ये कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना सकती है।
विशाल भारद्वाज की 1940 के दशक पर आधारित फिल्म ‘रंगून’ में कंगना रनौता और शाहिद कपूर हैं। कहानी में कंगना फिल्मी दुनिया में उनके मार्गदर्शक और उस दौर के एक मशहूर अभिनेता यानी शाहिद कपूर के साथ प्यार में पड़ जाती हैं। अपनी हालिया फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ की सफलता से ऊंचाई के मुकाम पर पहुंचीं, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना की यह फिल्म भी कामयाबी के नए मुकाम को छू सकती है। फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा है। फिल्म 24 फरवरी 2017 को रिलीज होगी।
डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की 2015 में आई बाहूबली की सीक्वेल बाहूबली 2 आने वाली है। जो कि 28 अप्रेल 2017 को रिलीज हो रही है। राणा दग्गुबाती और तमन्ना भाटिया अभीनित इस फिल्म का हर किसी को इंतजार है। इस फिल्म पूरे दो सालों के इंतजार के बाद साल 2017 में फिल्म बाहुबली का अगला भाग बाहुबली 2 आने वाला है, जिसमें यह सस्पेंस खुलेगा कि आखिर बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा।
सुल्तान की वजह से सलमान का 2016 तो अच्छा रहा ही है अब 2017 में उनकी ट्यूबलाइट से काफी अच्छे रेस्पोंस के कयास लगाए जा रहे हैं। कबीर खान निर्देशित यह फिल्म एक इंडियन ड्रामा फिल्म है, जिसमें 1962 में हुए भारत और चीन के बीच हुए युद्ध की कहानी को दर्शाय जाएगा। इस फिल्म में सलमान के अलावा झू झू भी हैं। फिल्म की कहानी में सलमान खान ने एक भारतीय युवक की भूमिका निभाई है, जिसे चीन की एक लड़की से प्यार हो जाता है। फिल्म 25 जून 2017 को रिलीज होगी।
2.0 भारतीय तमिल काल्पनिक विज्ञान पर आधारित फिल्म है, जिसका निर्देशन शंकर ने किया है। इसके लेखक शंकर और जयमोहन है। यह 2010 में प्रदर्शित हुई फिल्म रोबोट का दूसरा भाग है, इसमें रजनीकान्त और अक्षय कुमार मुख्य किरदार में हैं। इसके गाने ए आर रहमान ने लिखे हैं। यह फिल्म 2017 को रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है।
सुपरहिट जोड़ी दीपिका और रणवीर एक बार फिर से एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों ही संजय लीलाभंसाली की अपकमिंग फिल्म पद्मावती के जरिए एक साथ रोमांस करते नजर आएंगी। फिल्म की कहानी इतिहास प्रेरित ‘रानी पद्मावती’ पर आधारित है, जिनके रूप की प्रशंसा सुनकर अलाउद्दीन खिलजी ने आक्रमण कर दिया था। लेकिन रानी पद्मावती किसी भी तरह अपनी सदंरता को अलाउद्दीन के आगे नसमस्तक नहीं होने देतीं। फिल्म सती प्रथा के बारे में दिखाया जाएगा।
सैफ अली खान की फिल्म कालाकंदी भी इस साल चर्चा में है। फिल्म के जरिए अक्षय वर्मा डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। सैफ अली खान की यह फिल्म अब तक खबरों की सुर्खियों में ज्यादा शुमार नहीं है। अक्षय वर्मा ने फिल्म Delhi belly कही कहानी भी लिखी थी।