Hera Pheri 3: कल ही खबर आई थी कि अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी भारत की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म की फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी 3’ के साथ वापसी कर रही है, और आज इन तीनों की तस्वीर भी सामने आ गई है। खबरों के मुताबिक ये तस्वीर फिल्म के प्रोमो शूट की है।

वायरल हो रही तस्वीर में अक्षय कुमार राजू के स्टाइल में रेड और वाइट फ्लोरल शर्ट और रेड पैंट में नजर आ रहे हैं। वहीं परेश रावल भी बाबूराव गणपत राव आप्टे के स्टाइल में धोती पहने नजर आ रहे हैं। सुनील शेट्टी जो फिल्म में श्याम का रोल निभाते हैं वो कॉटन शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ अपनी ट्रेडमार्क चप्पल में नजर आ रहे हैं। तीनों को हेरा फेरी के लुक में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

अनीस बज़्मी नहीं होंगे ‘हेरा फेरी 3’ के डायरेक्टर

फिल्म हेरा फेरी की ओरिजनल कास्ट तो वापस आ रही है लेकिन डायरेक्टर अनीस बज़्मी नहीं होंगे। इस बात से फैंस को काफी निराशा है, क्योंकि अनीस ने एक स्टैंडर्ड सेट कर दिया है। हेरा फेरी 3 का डायरेक्शन फरहाद सामजी करने वाले हैं, जिन्होंने हाउसफुल 3, हाउसफुल 4 और बच्चन पांडे जैसी फिल्में बनाई हैं।

फिल्म की एक्ट्रेस कौन होगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हेरा फेरी के पहले पार्ट में जहां तब्बू लीड रोल में थीं, वहीं फिल्म के दूसरे भाग में बिपाशा बसु और रिया सेन लीड रोल में थीं। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार मेकर्स किस एक्ट्रेस को कास्ट करते हैं।