ऐसा क्या हुआ कि मई 2025 में फिल्म छोड़ने का ऐलान करने वाले परेश रावल ने एक महीने बाद ही फिल्म में वापसी कर ली, वो भी तब जब उनपर कोर्ट केस भी हुआ था और उन्हें साइनिंग अमाउंट भी लौटाना पड़ा था।
अब इस पूरे विवाद पर फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने खुलासा किया है कि परेश रावल के साथ मतभेद हुए थे लेकिन बात इतनी बड़ी नहीं थी जितना मीडिया में बातें हो रही थीं। नाडियाडवाला ने माना कि इस विवाद को सुलझाने में इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों की अहम भूमिका थी।
परेश रावल ने जब छोड़ी थी हेरा फेरी 3
मई 2025 में परेश रावल ने अचानक फैसला कर लिया कि वो अब ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे। रिपोर्ट्स आईं कि अक्षय कुमार की कंपनी ‘Cape of Good Films’ ने उनके खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज किया था। परेश रावल ने साइनिंग अमाउंट लौटा दिया था और खुद मीडिया में कन्फर्म किया कि वो अब उस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। कहा गया कि परेश के इस फैसले से अक्षय कुमार बहुत हर्ट हुए थे और उनकी आंखों में आंसू थे।
हल हो गया मसला- फिरोज नाडियाडवाला
अब ‘पिंकविला’ से बातचीत में फिरोज नाडियाडवाला ने कहा,
“परेश जी के साथ मतभेद थे, जिन्हें सुलझाने में वक्त लगा। ये अचानक नहीं हुआ। हमारे रिश्ते व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों स्तर पर पुराने और गहरे हैं।”
साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान बने मीडिएटर
फिरोज ने बताया कि इस विवाद को सुलझाने में साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर अहमद खान ने अहम भूमिका निभाई थी। फिरोज ने कहा:
“मेरे भाई साजिद और अहमद खान ने लगातार बातचीत की। साजिद ने तो कई दिनों तक इस मामले में निजी तौर पर समय दिया। उन्होंने सभी पक्षों को साथ लाने की ईमानदार कोशिश की।”
अक्षय कुमार ने विवाद सुलझाने में की थी पहल
फिरोज नाडियाडवाला ने बताया कि इस विवाद को सुलझाने में अक्षय कुमार की भी अहम भूमिका थी। उन्होंने कहा, “अक्षय जी और मेरा रिश्ता 1996 से है। उन्होंने परेश जी को वापस लाने और पूरे माहौल को सकारात्मक बनाने में बहुत सहयोग किया। वह बेहद उदार रहे।”
शूटिंग इसी साल होगी शुरू, प्रियदर्शन की हुई है वापसी
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का निर्देशन इस बार भी प्रियदर्शन ही करेंगे। इसी साल के अंत में ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू होगी।
इस बीच, नाडियाडवाला की दूसरी कॉमेडी फिल्म ‘Welcome to the Jungle’ की शूटिंग भी चल रही है, जिसमें अक्षय कुमार नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन भी प्रियदर्शन कर रहे हैं।
अब जब परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की आइकॉनिक तिकड़ी हेरा फेरी 3 के साथ वापसी करेगी, इस खबर ने फैंस को खुश कर दिया है।