बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी और एक्टर संजीव कुमार ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। हेमा मालिनी और संजीव कुमार एक साथ ‘त्रिशुल’, ‘कुंवारा बाप’ और ‘धूप छांव’ जैसी कई फिल्मों में साथ नजर आए थे। अपने फिल्मी करियर से इतर दोनों अपने अफेयर को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे। संजीव कुमार, हेमा मालिनी का हाथ मांगने उनके घर भी गए थे। लेकिन उनके बीच एक एक्टर की वजह से दरार आ गई थी। यह दरार इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि दोनों का ब्रेकअप तक हो गया था।

ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के ‘पहले सुपरस्टार’ राजेश खन्ना थे। संजीव कुमार की ऑटोबायोग्राफी के मुताबिक, राजेश खन्ना यह जानते थे कि उनके और हेमा मालिनी के बीच मतभेद हैं। इसके बाद भी उन्होंने वो काम किया, जिससे दोनों के बीच काफी गलतफहमी पैदा हो गई और उनका ब्रेकअप तक हो गया।

बायोग्राफी के मुताबिक, आईएनटी ने स्टर्लिंग सिनेमा में एक हॉलीवुड फिल्म का प्रीमियर शो रखा था, जहां उन्होंने राजेश खन्ना और संजीव कुमार दोनों को ही बुलाया था। आईएनटी के प्रोड्यूसर बच्चू संपत ने राजेश खन्ना को शर्मिला टैगोर के साथ आने के लिए कहा था, वहीं संजीव कुमार को हेमा मालिनी को साथ में लाने के लिए कहा था। राजेश खन्ना को मालूम था कि संजीव कुमार प्रीमियर पर आ रहे हैं, लेकिन एक्टर को इस बारे में कुछ खबर नहीं थी।

संजीव कुमार प्रीमियर पर जल्दी पहुंच गए। उनके बैठने के कुछ देर बाद वहां राजेश खन्ना आए। लेकिन राजेश खन्ना ने उस वक्त हेमा मालिनी का हाथ थामा हुआ था और उनके साथ ही एंट्री कर रहे थे। इस बात से संजीव कुमार को काफी तकलीफ हुई, दूसरी ओर ‘ड्रीम गर्ल’ भी एक्टर को वहां देखकर हैरान रह गई थीं। दोनों को साथ देख संजीव कुमार स्टेज से उतर गए और उनसे दूर ऑडियंस में जाकर बैठ गए।

शो के दौरान हेमा मालिनी और संजीव कुमार ने एक-दूसरे से बातचीत भी नहीं की। खुद एक्टर के दोस्तों ने भी उन्हें यह बात समझाने की कोशिश की कि राजेश खन्ना ने वे चीजें जानबूझकर की थीं और ‘ड्रीम गर्ल’ की इसमें कोई गलती नहीं है। लेकिन एक्टर ने यह बातें दिल पर ले ली थीं, ऐसे में उन्होंने हेमा मालिनी की बातें भी नहीं सुनीं।