बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। हेमा मालिनी ने अपने करियर के पीक पर एक्टर धर्मेंद्र से शादी कर ली थी। धर्मेंद्र ने हेमा से शादी करने के लिए अपना धर्म तक बदला था क्योंकि वह पहले से शादीशुदा थे। लंबे समय बाद एक्टिंग से परे हेमा मालिनी ने बेटी ईशा देओल के लिए एक फिल्म प्रोड्यूस की थी। फिल्म का नाम था- टेल मी ओ खुदा। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास तो नहीं कर पाई थी।

हेमा मालिनी ने फिल्म के प्रमोशन के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी थी। इसी क्रम में हेमा मालिनी टीवी शो ‘आप की अदालत’ में भी पहुंची थीं। इसमें हेमा मालिनी से रजत शर्मा ने पूछा था, ‘अमिताभ बच्चन को इतनी उम्र में भी 17 साल की एक्ट्रेस से इश्क फरमा रहे हैं आप कब इस रोल में नज़र आएंगी?’ हेमा मालिनी इसके जवाब में कहती हैं, ‘ऐसा नहीं है कि मैं फिल्म नहीं करना चाहती। धर्मेंद्र जी के साथ फिल्म करने के लिए कोई अच्छी स्क्रिप्ट भी आनी चाहिए। मैंने अमिताभ जी के साथ फिल्म बागबान में साथ काम किया था।’

धर्मेंद्र के बारे में क्या बोलीं हेमा मालिनी: हेमा मालिनी आगे कहती हैं, ‘अगर अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी तो मैं तुरंत हां कर दूंगी और धर्मेंद्र जी के साथ काम भी करूंगी।’ रजत शर्मा उन्हें रोकते हुए कहते हैं, ‘आपने धरम जी के साथ करीब 20 साल पहले काम किया था। अब ऐसा तो नहीं हो सकता कि आपके पास कोई अच्छी स्क्रिप्ट ही नहीं आई हो।’ हेमा मालिनी इस पर मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं, ‘अगर धरम जी मेरे साथ फिल्म नहीं करेंगे तो मैं भी किसी यंग एक्टर के साथ काम करना शुरू करूंगी। खैर, अभी तो मैंने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है तो वहीं ध्यान दूंगी।’

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। साल 1972 में रिलीज हुई फिल्म ‘सीता और गीता’ में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में संजीव कुमार भी थे। इसके बाद फिल्म शोले में धर्मेंद्र के साथ एक बार फिर हेमा मालिनी नज़र आई थी। हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें जितेंद्र, संजीव कुमार और धर्मेंद्र ने अचानक शादी के लिए प्रपोज कर दिया था उन्हें इस बारे में तो कुछ पता भी नहीं था।