बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। हेमा मालिनी की खूबसूरती को देखकर उन्हें ‘ड्रीम गर्ल’ भी बुलाया जाता था। हेमा मालिनी का करियर जब पीक पर था तो उन्हें तीन बड़े बॉलीवुड सितारों ने साथ में प्रपोज कर दिया था। इन बड़े सितारों में शामिल हैं- संजीव कुमार, धर्मेंद्र, जितेंद्र। जितेंद्र तो हेमा मालिनी से शादी करने के लिए मद्रास तक पहुंच चुके थे, लेकिन धर्मेंद्र अंत में उनकी गर्लफ्रेंड शोभा कपूर को लेकर पहुंच गए थे।

ऐसा ही सवाल ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में होस्ट कपिल शर्मा पूछते हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्म का प्रमोशन करने उनके शो पर पहुंची थीं। कपिल कहते हैं, ‘हेमा जी ने जितने भी अपने को-स्टार्स के साथ काम किया वो शानदार काम किया। हर को-स्टार बखूबी जानते थे कि हेमा जी जैसी एक्ट्रेस सदियों में एक बार आती हैं। शायद उसी का नतीजा था कि एक ही समय पर आपको संजीव कुमार, जीतू, धरम जी ने प्रपोज किया। एक ही साथ तीन सुपरस्टार्स ने प्रपोज किया आपको दिक्कत नहीं हुई?’

तीन सुपरस्टार्स में धर्मेंद्र को किया पसंद: कपिल के सवाल पर हेमा मालिनी थोड़ा मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं, ‘खास बात है कि मुझे तो मालूम ही नहीं था कि ऐसा कुछ करने वाले हैं। खैर, अच्छी बात है कि इतने सारे प्रपोजल तो आए। एक महिला को ये सब बहुत अच्छा ही लगता है कि इतने लोग चाहते हैं। फिर आपको एक ही चुनना होता है तो मैंने धरम जी को इसके लिए चुना।’ कपिल कहते हैं, ‘धरम जी पंजाबी हैं तो पीछे पड़ गए होंगे।’

शोले के सेट पर हेमा को किया था प्रपोज: हेमा मालिनी और संजीव कुमार से जुड़ी इस बात का खुलासा राशिद किदवई ने अपनी किताब नेता अभिनेता: बॉलीवुड स्टार पावर इन इंडियन पॉलिटिक्स में किया है। किताब में हेमा मालिनी और संजीव कुमार का जिक्र करते हुए राशिद किदवई ने बताया कि संजीव कुमार ने शोले के सेट पर ही एक्ट्रेस को प्रपोज किया था। शोले की शूटिंग के दौरान ही हेमा मालिनी का अफेयर बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के साथ था, जिससे एक्ट्रेस ने संजीव कुमार का प्रस्ताव ठुकरा दिया।