बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। एक्ट्रेस के साथ-साथ उन्होंने बतौर निर्देशक भी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया। इसके अलावा राजनीति की दुनिया में भी हेमा मालिनी ने अपना सफर बखूबी तय किया। यूं तो हेमा मालिनी हमेशा से ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब मैगजीन में हेमा मालिनी के काम की चर्चा होने की जगह उनके अफेयर से जुड़ी बातें होती थीं। इस बात से जहां हेमा मालिनी ने मीडिया को इंटरव्यू देना बंद कर दिया था तो वहीं उनके पिता ने पंडितों और ज्योतिषों का सहारा लेना शुरू कर दिया था।

इस बात का जिक्र खुद हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी ‘बियोंड द ड्रीम गर्ल’ में किया है। हेमा मालिनी ने आत्मकथा में इस बारे में बताया था, “मैगजीन मेरे अफेयर की कहानियों से भरी होती थी। जहां पत्रकार हमेशा कुछ न कुछ लिखने की ताक में होते थे तो वहीं इस बात से मेरे घर में चिंता का माहौल बन गया था।”

हेमा मालिनी ने अपनी आत्मकथा में आगे बताया, “उस वक्त मैंने पत्रकारों से बातचीत करना और उन्हें इंटरव्यू देना ही बंद कर दिया था, क्योंकि चीजें दिन पर दिन और बुरी होती जा रही थीं। मेरे पिता भी इस बात से काफी परेशान हो गए और उन्होंने ज्योतिषों और पंडितों को बुलाना शुरू कर दिया था।”

हेमा मालिनी ने पिता के बारे में बात करते हुए आगे बताया, “वह यह जानना चाहते थे कि मेरी कुंडली में आखिर है क्या। मेरी शादी में हो रही देरी उनकी चिंता का सबसे बड़ा कारण थी और इसी परेशानी ने उन्हें मेरे साथ शूटिंग पर आने के लिए मजबूर कर दिया जो कि उन्होंने जिंदगी में कभी भी नहीं किया था।”

हेमा मालिनी ने बताया कि ‘चरस’ की शूटिंग के लिए उन्हें कुछ दिनों तक माल्टा में रहना पड़ा था। शूटिंग धर्मेंद्र के साथ थी, ऐसे में उनके पिता भी वहां साथ गए हुए थे। हेमा मालिनी ने आगे बताया, “कास्ट और क्रू को मेरे साथ ही सफर करना था, तो मेरे पिता ने मुझे तमिल में कहा कि मैं कोने में बैठूं, जिससे मेरे पिता बीच में बैठ सकें।”

हेमा मालिनी ने इस बारे में आगे बताया, “लेकिन धर्म जी भी कम नहीं थे, वह चालाकी से मेरे साथ वाली सीट पर आकर बैठ गए। ऐसे में मुझे मेरे पिता और धर्म जी के बीच में बैठना पड़ा था।” बता दें कि धर्मेंद्र पर भड़कते हुए हेमा मालिनी के पिता ने उन्हें घर से बाहर तक निकाल दिया था।