बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ फिल्म से सिनेमा में कदम रखा था। वह एक बेहतरीन डांसर तो थीं ही, लेकिन बॉलीवुड में कदम रखने के बाद भी वह कई हिट फिल्मों में नजर आईं। जहां हेमा मालिनी के एक्टिंग करियर से परिवार के बाकी लोग खुश थे तो वहीं उनके पिता बुरी तरह से नाराज हो गए थे। हेमा मालिनी के फिल्मों में कदम रखने की बात से उनके पिता इतने ज्यादा खफा हो गए थे कि उन्होंने कई दिनों तक खाना-पीना भी छोड़ दिया था।

इस बात का खुलासा हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी ‘बियोंड द ड्रीम गर्ल’ में किया था। हेमा मालिनी ने बायोग्राफी में बताया था कि एक्टिंग करियर को लेकर उनके माता-पिता में लड़ाइयां भी होती थीं। हालांकि कुछ दिनों बाद उनके पिता ने हार मान ली थी और बेटी के करियर को भी मंजूरी दे दी थी।

बायोग्राफी के मुताबिक जैसे ही हेमा मालिनी द्वारा फिल्म साइन करने की खबर आई, उनके पिता आग बबूला हो गए थे। उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था, साथ ही एक्ट्रेस की मां से भी उनकी लड़ाइयां होनी शुरू हो गई थीं। इस बारे में बात करते हुए हेमा मालिनी ने बताया, “हमें इन सब में शामिल नहीं किया गया था, क्योंकि हमें किसी भी मुद्दे पर सवाल करने की इजाजत नहीं थी।”

हेमा मालिनी ने इस बारे में आगे बताया, “हम डरे हुए और असहज महसूस करते थे। लेकिन चौथे दिन मेरे पिता ने हार मान ली और खाना-पान के लिए तैयार हो गए। मुझे नहीं पता था कि यह सब कैसे हुआ, लेकिन मुझे ग्रीन सिग्नल मिल गया था। इस बात पर मुझे पूरा विश्वास था कि मेरे पिता सभाओं और त्योहारों में मेरे क्लासिकल डांस परफॉर्मेंस के खिलाफ नहीं थे।”

हेमा मालिनी ने पिता के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “लेकिन फिल्मों में मेरा एक्टिंग करना उनको कहीं न कहीं असहज लग रहा था। मुझे लगता है कि उनके ऑफिस में सहयोगी उन्हें जो बातें बताते थे, उन चीजों को लेकर वह काफी सचेत थे।”

बता दें कि हेमा मालिनी की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब उनके पिता ने शूटिंग के सेट पर उनके साथ आना शुरू कर दिया था। दरअसल, वह यह बिल्कुल भी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी एक्टर धर्मेंद्र संग समय बिताए।