बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र और एक्ट्रेस हेमा मालिनी की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा में खूब धमाल मचाया है। रील के साथ-साथ दोनों ने रियल लाइफ में भी अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी आज भी लोगों की पसंदीदा है। दोनों साल 1980 में शादी के बंधन में बंधे थे। यूं तो उनकी शादी अजीबों-गरीब हालात में हुई थी, लेकिन आज भी दोनों एक-दूसरे के साथ हैं। खुद हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र संग अपनी शादी को जीवन की महत्वपूर्ण घटना बताई, साथ ही सक्सेसफुल शादी का राज भी खोला।
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ शादी की बेस्ट चीजें बयां कीं। एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैं ऐसे परिवार में जन्मी और बड़ी हुई हूं, जो कि कला के प्रति काफी झुका हुआ है। मैं खुद डांस के प्रति समर्पित हूं। मेरी मां भी इस चीज को लेकर काफी उत्सुक थीं। वहीं धर्म जी के साथ मेरी शादी होना भी मेरे जीवन की एक महत्वपूर्ण घटना थी।”
अपनी शादी की सबसे बेस्ट चीजें बयां करते हुए हेमा मालिनी ने कहा, “सबसे खास बात तो यह थी कि उन्होंने मुझे कभी भी काम करने से नहीं रोका। वह खुद भी एक्टिंग को काफी एंजॉय करते थे, ये कोई मायने नहीं रखता था कि स्थितियां क्या थीं। हम दोनों ही एक-दूसरे के काम का सम्मान करते हैं और हमारे बीच एक आपसी समझदारी भी है।”
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “हम एक-दूसरे के नजदीक हैं और अपने अलग-अलग रास्ते पर चलते हैं। हम दोनों ही एक-दूसरे को जगह देते हैं, जो कि हमारे रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है।” हेमा मालिनी ने बताया कि उनके पति धर्मेंद्र बहुत ही भावुक इंसान हैं। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, “ह बहुत ही साधारण और दिल से बहुत ही भावुक इंसान हैं।”
बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र को लेकर यह कहा जाता है कि उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाकर एक-दूसरे से शादी की थी। हेमा मालिनी ने सिमी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि एक दिन उन्होंने अचानक धर्मेंद्र को फोन किया और कहा, “क्या आप मुझसे शादी करेंगे?” उनकी बात पर एक्टर ने हां में जवाब दिया था।