बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी के काफी चर्चे होते हैं। लेकिन जब दोनों का प्यार शुरू हुआ और जब इसकी भनक हेमा मालिनी के पिता को लगी तो वो इसके सख्त खिलाफ हो गए थे। वो नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी धर्मेंद्र के करीब जाए, उनसे बातें करे। इसी वजह से दोनों जब साथ फिल्में करते तो हेमा के परिवार से कोई न कोई सेट पर होता था। कई बार तो उनके पिता खुद भी उनके साथ सेट पर जाते थे। इस बात का जिक्र खुद हेमा मालिनी ने भी किया है कि उनके पिता ने दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा दी थी।
‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी सोनी टीवी के शो Indian Idol 12 के अपकमिंग एपिसोड में बतौर मेहमान आनेवाली हैं। इसी दौरान उन्होंने स्टेज पर अपनी लव स्टोरी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। हेमा मालिनी ने कहा, ‘अक्सर मेरी मां या मेरी आंटी मेरे साथ शूट पर जाती थीं लेकिन एक गाने की शूटिंग के दौरान सेट पर मेरे पिता मेरे साथ गए थे।’
हेमा ने आगे बताया, ‘वो इस बात को लेकर चिंता में थे कि मुझे धरम जी के साथ अकेले में अधिक समय नहीं गुजरना चहिए क्योंकि वो जानते थे कि हम दोनों दोस्त हैं। मुझे याद है जब हमें कार में ट्रैवल करना होता था तब मेरे पिता जल्दी से मेरे बगल में बैठ जाते थे। लेकिन धरम जी भी कम नहीं थे। वो अगले सीट पर बैठ जाते थे।’
दरअसल धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे इसलिए हेमा के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी एक शादीशुदा आदमी से प्यार करे। धर्मेंद्र प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे इसलिए दोनों के रिश्ते से परिवार वाले खुश नही थे। लेकिन दोनों के बीच प्यार बढ़ता गया और दोनों ने 1980 में शादी कर ली।
हेमा मालिनी ने एक और इंटरव्यू में बताया था, ‘जब पहली बार मैंने धरम जी को देखा तो लगा कि वो मेरे लिए ही बने हैं। मैं उनके साथ समय गुजारना चाहती थी। मैं इस बात से भी आश्वस्त होना चाहती थी कि हमारी शादी से कोई हर्ट न हो। उनकी पहली पत्नी और बच्चों ने अपनी ज़िंदगी में मेरा दखल कभी महसूस नहीं किया। मैंने उनसे शादी की लेकिन कभी उन्हें अपने परिवार से दूर नहीं किया।’
आपको बता दें कि Indian Idol 12 शनिवार और रविवार को रात 8 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होता है। इस शो को नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी जज करते हैं।